{"_id":"6946988c189c9bbc6c052f51","slug":"up-big-news-court-five-accused-convicted-in-bulandshahr-gang-misdeed-case-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: बुलंदशहर गैंगरेप केस में फैसला...कोडिन कफ सिरप मामले में राजनीति गरमाई; पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: बुलंदशहर गैंगरेप केस में फैसला...कोडिन कफ सिरप मामले में राजनीति गरमाई; पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:08 PM IST
सार
UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। सीएम योगी ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी मामलों में पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। वहीं बुलंदशहर गैंगरेप केस में पांच आरोपियों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। पूरे परिवार को हाइवे पर बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ दरिंदगी की गई थी। आइए, इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
विज्ञापन
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: हम आपके समक्ष दिनभर के महत्वपूर्ण समाचार लेकर आए हैं। बुलंदशहर गैंगरेप केस में पांच आरोपियों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। पूरे परिवार को हाइवे पर बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ दरिंदगी की गई थी। वहीं सीएम योगी ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी मामलों में पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। उधर, जहरीली कफ सिरप केस में उपमुख्यमंत्री के आरोपों पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, शनिवार की इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
बुलंदशहर गैंगरेप केस में पांच आरोपी दोषी करार
यूपी के बुलंदशहर स्थित नेशनल हाईवे-91 पर 28 जुलाई 2016 की रात गाजियाबाद निवासी कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सभी परिजनों से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ओपी वर्मा के न्यायालय ने दोषी करार दिया है। न्यायालय ने सजा के लिए 22 दिसंबर की तारीख नियत की है। इस प्रकरण में छह आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। जिनमें से एक आरोपी की पूर्व में ही जिला कारागार में बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। जबकि, दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में नोएडा व हरियाणा पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
सीएम योगी ने दी सीख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। ऐसे एजेंटों से पीड़ितों का पूरा पैसा भी वापस कराया जाय। उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर फ्राॅड करने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 250 लोगों से मुलाकात की। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कोडिन कप सिरप मामले में अखिलेश का पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में शनिवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, जो घटनाक्रम चल रहा है कोडिन को लेकर इसमें बहुत महत्वपूर्ण बात है जो सरकार छिपा रही है। 36 जिलों में 118 से अधिक FIR और यूपी में कफ सिरप का काला कारोबार चल रहा था। कई तस्वीरें दिखाई जा रही है, तो अगर हम तस्वीरों को ही ठीक मान लें और मेरे साथ खड़ा होने वाला ही माफिया है। तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री के साथ भी है। मेरी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ भी है। मैं मजबूरी समझ सकता हूं। अखिलेश यादव ने कहा, कोडीन कफ सिरप का अवैध कारोबार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तक फैला हुआ है और इसकी कीमत हजारों करोड़ रुपये में है। मुख्यमंत्री और उनके साथ खड़े लोग झूठ बोल रहे हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बरेली बवाल में नया अपडेट
बरेली में 26 सितंबर हुए बवाल के मामले में आरोपी नदीम खान को पुलिस ने शनिवार को कस्टडी रिमांड पर लिया। बवाल से पहले नदीम ने मौलाना तौकीर रजा की पार्टी आईएमसी के लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को भ्रामक पत्र बांटे थे। इस मामले में नदीम से पूछताछ की गई। पुलिस ने उसके घर से फर्जी पत्र बरामद किया है, जिस पर आईएमसी पदाधिकारी लियाकत के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। लियाकत ने ही इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद अलग-अलग थानों में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें एक मुकदमा लियाकत अली ने दर्ज कराया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक
राजधानी लखनऊ में शनिवार को भाजपा कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी समेत अन्य नेता शामिल हो रहे हैं। पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक है, जो प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Trending Videos
बुलंदशहर गैंगरेप केस में पांच आरोपी दोषी करार
यूपी के बुलंदशहर स्थित नेशनल हाईवे-91 पर 28 जुलाई 2016 की रात गाजियाबाद निवासी कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सभी परिजनों से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ओपी वर्मा के न्यायालय ने दोषी करार दिया है। न्यायालय ने सजा के लिए 22 दिसंबर की तारीख नियत की है। इस प्रकरण में छह आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। जिनमें से एक आरोपी की पूर्व में ही जिला कारागार में बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। जबकि, दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में नोएडा व हरियाणा पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम योगी ने दी सीख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। ऐसे एजेंटों से पीड़ितों का पूरा पैसा भी वापस कराया जाय। उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर फ्राॅड करने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 250 लोगों से मुलाकात की। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कोडिन कप सिरप मामले में अखिलेश का पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में शनिवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, जो घटनाक्रम चल रहा है कोडिन को लेकर इसमें बहुत महत्वपूर्ण बात है जो सरकार छिपा रही है। 36 जिलों में 118 से अधिक FIR और यूपी में कफ सिरप का काला कारोबार चल रहा था। कई तस्वीरें दिखाई जा रही है, तो अगर हम तस्वीरों को ही ठीक मान लें और मेरे साथ खड़ा होने वाला ही माफिया है। तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री के साथ भी है। मेरी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ भी है। मैं मजबूरी समझ सकता हूं। अखिलेश यादव ने कहा, कोडीन कफ सिरप का अवैध कारोबार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तक फैला हुआ है और इसकी कीमत हजारों करोड़ रुपये में है। मुख्यमंत्री और उनके साथ खड़े लोग झूठ बोल रहे हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बरेली बवाल में नया अपडेट
बरेली में 26 सितंबर हुए बवाल के मामले में आरोपी नदीम खान को पुलिस ने शनिवार को कस्टडी रिमांड पर लिया। बवाल से पहले नदीम ने मौलाना तौकीर रजा की पार्टी आईएमसी के लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को भ्रामक पत्र बांटे थे। इस मामले में नदीम से पूछताछ की गई। पुलिस ने उसके घर से फर्जी पत्र बरामद किया है, जिस पर आईएमसी पदाधिकारी लियाकत के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। लियाकत ने ही इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद अलग-अलग थानों में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें एक मुकदमा लियाकत अली ने दर्ज कराया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक
राजधानी लखनऊ में शनिवार को भाजपा कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी समेत अन्य नेता शामिल हो रहे हैं। पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक है, जो प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर