{"_id":"6947e88cd7f28a1af20cfe95","slug":"up-big-news-two-miscreants-shot-dead-in-stf-and-police-encounter-in-uttar-pradesh-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: ताबड़तोड़ एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर, यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो का शुभारंभ; पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: ताबड़तोड़ एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर, यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो का शुभारंभ; पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:03 PM IST
सार
UP Big News: हम आपके लिए रविवार की दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। उत्तर प्रदेश में आज सुबह पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में आतंक का पर्याय बने दो बदमाशों का अंत हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों से अरावली पहाड़ियों को बचाने की अपील की। इन सभी घटनाओं के साथ दिन की अन्य अहम खबरों पर आगे विस्तार से नजर डालते हैं।
विज्ञापन
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: रविवार को दिनभर की बड़ी और अहम खबरों में उत्तर प्रदेश की पुलिस की कार्रवाई सबसे ऊपर रही, जहां पुलिस और एसटीएफ ने दो कुख्यात बदमाशों को ढेर किया। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का औपचारिक शुभारंभ किया। वहीं राजनीतिक हलचल के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों को अरावली पहाड़ियों के संरक्षण का संदेश दिया, जबकि किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी भरा बयान दिया। आइए, रविवार की इन सभी प्रमुख खबरों को विस्तार से जानते हैं।
यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह पुलिस और एसटीएफ ने आतंक का पर्याय बने दो बदमाशों का शिकार किया। एसटीएफ ने एक लाख के इनामी सिराज अहमद को मार गिराया, तो पुलिस ने 50 हजार के इनामी आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर के ढेर कर दिया। लोगों को परेशान करना, उनमें दहशत फैलाना इन बदमाशों का मुख्य पेशा बन गया था। पहला एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ। यहां पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर को मारा गया। जबकि, इसका साथी भागने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश पर विभिन्न जिलों में हत्या और लूट जैसे 47 गंभीर मामले दर्ज थे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को ऋण व प्रशस्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा युवा सहकारिता आंदोलन का भविष्य है और भविष्य का शिल्पी है। यह सहकारिता सम्मेलन प्रदेश के सामयिक विकास की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता से समृद्धि और सहकारिता से आत्मनिर्भरता का जो विजन दिया है। वो 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
अरावली पर अखिलेश यादव का बयान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों को अरावली पहाड़ियों को बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं बल्कि संकल्प होना चाहिए। एक्स पर लिखे गए एक लंबे संदेश में उन्होंने कहा कि बची रहे जो ‘अरावली’ तो दिल्ली रहे हरीभरी! उन्होंने कहा कि अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं है बल्कि ये तो संकल्प होना चाहिए। मत भूलिए कि अरावली बचेगी तो ही एनसीआर बचेगा। अरावली को बचाना अपरिहार्य है क्योंकि यह दिल्ली और एनसीआर के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है या कहें क़ुदरती ढाल है। अरावली ही दिल्ली के ओझल हो चुके तारों को फिर से दिखा सकती है, पर्यावरण को बचा सकती है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
राकेश टिकैत ने दी चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि धरना देना सीख लो। आंदोलन से ही नतीजे निकलते हैं। जमीन किसान की है और उस जमीन से निकली फसल का दाम तय करने की किसान के पास ताकत नहीं है। यह बात राकेश टिकैत ने मेरठ के गन्ना भवन में रविवार को आयोजित पंचायत में कही। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रायबरेली के औषधि निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के बाद बताया कि फर्म मेसर्स अजय फार्मा, कल्लू का पुरवा, रतापुर, रायबरेली ने भी मेसर्स कान्हा फार्मास्युटिकल्स को बड़ी मात्रा में सिरप की सप्लाई की है। यह भी बताया गया कि मेसर्स अजय फार्मा की ओर से मेसर्स बायोहब लाइफसाइंसेज, ट्रान्सपोर्ट नगर से खरीदी गई सिरप की भी बिक्री की गई थी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कोडीन सिरप कांड में एक खुलासा
उत्तर प्रदेश में नशीले कफ सिरप की तस्करी को लेकर राजनीति भी गर्म है। अलग-अलग जिलों के बाद लखनऊ की एक और फर्म का नाम तस्करी में सामने आया है। औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने इंदिरानगर थाने में मेसर्स कान्हा फार्मास्युटिकल्स के संचालक आरुष सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि नशे के लिए कफ सिरप की सप्लाई अलग-अलग शहरों में की गई थी। एफआईआर के मुताबिक, साजिश के तहत लाभ कमाने के लिए कफ सिरप को नियम के विपरित बेचा गया। औषधि विभाग ने 11 व 12 अक्तूबर को मेसर्स आर्षिक फार्मास्युटिकल्स प्रा. लि. और मेसर्स इधिका लाइफसाइन्सेज फर्म की जांच की थी। इस दौरान पता चला कि तकरोही मेसर्स कान्हा फार्मास्युटिकल्स फर्म की ओर से कोडिनयुक्त 11,783 शीशी सिरप एक अप्रैल 2024 से 31 अक्तूबर 2024 के बीच क्रय किया गया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Trending Videos
यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह पुलिस और एसटीएफ ने आतंक का पर्याय बने दो बदमाशों का शिकार किया। एसटीएफ ने एक लाख के इनामी सिराज अहमद को मार गिराया, तो पुलिस ने 50 हजार के इनामी आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर के ढेर कर दिया। लोगों को परेशान करना, उनमें दहशत फैलाना इन बदमाशों का मुख्य पेशा बन गया था। पहला एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ। यहां पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर को मारा गया। जबकि, इसका साथी भागने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश पर विभिन्न जिलों में हत्या और लूट जैसे 47 गंभीर मामले दर्ज थे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को ऋण व प्रशस्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा युवा सहकारिता आंदोलन का भविष्य है और भविष्य का शिल्पी है। यह सहकारिता सम्मेलन प्रदेश के सामयिक विकास की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता से समृद्धि और सहकारिता से आत्मनिर्भरता का जो विजन दिया है। वो 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
अरावली पर अखिलेश यादव का बयान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों को अरावली पहाड़ियों को बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं बल्कि संकल्प होना चाहिए। एक्स पर लिखे गए एक लंबे संदेश में उन्होंने कहा कि बची रहे जो ‘अरावली’ तो दिल्ली रहे हरीभरी! उन्होंने कहा कि अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं है बल्कि ये तो संकल्प होना चाहिए। मत भूलिए कि अरावली बचेगी तो ही एनसीआर बचेगा। अरावली को बचाना अपरिहार्य है क्योंकि यह दिल्ली और एनसीआर के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है या कहें क़ुदरती ढाल है। अरावली ही दिल्ली के ओझल हो चुके तारों को फिर से दिखा सकती है, पर्यावरण को बचा सकती है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
राकेश टिकैत ने दी चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि धरना देना सीख लो। आंदोलन से ही नतीजे निकलते हैं। जमीन किसान की है और उस जमीन से निकली फसल का दाम तय करने की किसान के पास ताकत नहीं है। यह बात राकेश टिकैत ने मेरठ के गन्ना भवन में रविवार को आयोजित पंचायत में कही। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रायबरेली के औषधि निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के बाद बताया कि फर्म मेसर्स अजय फार्मा, कल्लू का पुरवा, रतापुर, रायबरेली ने भी मेसर्स कान्हा फार्मास्युटिकल्स को बड़ी मात्रा में सिरप की सप्लाई की है। यह भी बताया गया कि मेसर्स अजय फार्मा की ओर से मेसर्स बायोहब लाइफसाइंसेज, ट्रान्सपोर्ट नगर से खरीदी गई सिरप की भी बिक्री की गई थी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कोडीन सिरप कांड में एक खुलासा
उत्तर प्रदेश में नशीले कफ सिरप की तस्करी को लेकर राजनीति भी गर्म है। अलग-अलग जिलों के बाद लखनऊ की एक और फर्म का नाम तस्करी में सामने आया है। औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने इंदिरानगर थाने में मेसर्स कान्हा फार्मास्युटिकल्स के संचालक आरुष सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि नशे के लिए कफ सिरप की सप्लाई अलग-अलग शहरों में की गई थी। एफआईआर के मुताबिक, साजिश के तहत लाभ कमाने के लिए कफ सिरप को नियम के विपरित बेचा गया। औषधि विभाग ने 11 व 12 अक्तूबर को मेसर्स आर्षिक फार्मास्युटिकल्स प्रा. लि. और मेसर्स इधिका लाइफसाइन्सेज फर्म की जांच की थी। इस दौरान पता चला कि तकरोही मेसर्स कान्हा फार्मास्युटिकल्स फर्म की ओर से कोडिनयुक्त 11,783 शीशी सिरप एक अप्रैल 2024 से 31 अक्तूबर 2024 के बीच क्रय किया गया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर