{"_id":"68f940680ba393cf24092c38","slug":"vehicles-will-not-ply-from-commissionerate-square-towards-mall-road-na-news-c-14-1-mrt1051-1008189-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कमिश्नरी चौराहे से मॉल रोड की ओर वाहन नहीं चलेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कमिश्नरी चौराहे से मॉल रोड की ओर वाहन नहीं चलेंगे
विज्ञापन

विज्ञापन
मेरठ। भाई दूज के त्योहार पर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। आज शहर में मार्ग परिवर्तित रहेगा। कमिश्नरी आवास चौराहे यानि साकेत चौराहे से मॉल रोड की ओर हर प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। एसपी यातायात राघवेेंद्र मिश्रा ने बताया कि दीपावली पर्व पर जो प्लान पहले से चल रहा है, वो लागू रहेगा। भैया दूज पर यह रूट डायर्वजन अतिरिक्त है। इसे आज सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि जाम ना लगे।
एसपी यातायात ने बताया कि भैयादूज पर्व के उपलक्ष्य में यातायात संबंधी नया डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। एसपी यातायात, राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि भैया दूज के पर्व को ध्यान में रखते हुए एक नया यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
-कमिश्नरी आवास चौराहा (साकेत चौराहा) से मॉल रोड: इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कमिश्नरी आवास चौराहे से बैजल भवन चौराहे की ओर मुड़कर लालकुर्ती बाजार होते हुए सीधे जीरो माइल चौराहे की ओर बढ़ सकेंगे।
-मॉल रोड पर यातायात: मॉल रोड पर केवल टैंक चौराहे से कमिश्नरी आवास चौराहे (साकेत चौराहा) की ओर वाहनों का आवागमन संभव होगा।
-जीरो माइल चौराहा से कमिश्नरी आवास चौराहा: जीरो माइल चौराहे से लालकुर्ती बाजार होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन जीरो माइल चौराहे से मॉल रोड की ओर जाकर कमिश्नरी आवास चौराहे की ओर जा सकेंगे।
-मवाना की ओर से आने वाले वाहन: मवाना की ओर से आने वाले सभी वाहन गंगानगर नाले से होमगार्ड चौराहे पर दाहिने मुड़कर मॉल रोड से इलाहबाद बैंक कट और एमईएस कट से होते हुए टैंक चौराहे की ओर जा सकेंगे।
-- -- --
जाम से बचाव और सुगम यातायात का लक्ष्य
एसपी यातायात ने इस बात पर जोर दिया कि यह अतिरिक्त डायवर्जन योजना शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और पर्व के दौरान नागरिकों को सुगम यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे इन परिवर्तित मार्गों का पालन करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का सहयोग करें।
-- -- -- -- -- -- -

Trending Videos
एसपी यातायात ने बताया कि भैयादूज पर्व के उपलक्ष्य में यातायात संबंधी नया डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। एसपी यातायात, राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि भैया दूज के पर्व को ध्यान में रखते हुए एक नया यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-कमिश्नरी आवास चौराहा (साकेत चौराहा) से मॉल रोड: इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कमिश्नरी आवास चौराहे से बैजल भवन चौराहे की ओर मुड़कर लालकुर्ती बाजार होते हुए सीधे जीरो माइल चौराहे की ओर बढ़ सकेंगे।
-मॉल रोड पर यातायात: मॉल रोड पर केवल टैंक चौराहे से कमिश्नरी आवास चौराहे (साकेत चौराहा) की ओर वाहनों का आवागमन संभव होगा।
-जीरो माइल चौराहा से कमिश्नरी आवास चौराहा: जीरो माइल चौराहे से लालकुर्ती बाजार होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन जीरो माइल चौराहे से मॉल रोड की ओर जाकर कमिश्नरी आवास चौराहे की ओर जा सकेंगे।
-मवाना की ओर से आने वाले वाहन: मवाना की ओर से आने वाले सभी वाहन गंगानगर नाले से होमगार्ड चौराहे पर दाहिने मुड़कर मॉल रोड से इलाहबाद बैंक कट और एमईएस कट से होते हुए टैंक चौराहे की ओर जा सकेंगे।
जाम से बचाव और सुगम यातायात का लक्ष्य
एसपी यातायात ने इस बात पर जोर दिया कि यह अतिरिक्त डायवर्जन योजना शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और पर्व के दौरान नागरिकों को सुगम यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे इन परिवर्तित मार्गों का पालन करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का सहयोग करें।