Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Preparations for Chhath in Noida Chhath devotees will offer Arghya to Sun in clean water Yamuna
{"_id":"68f9ac74bdf61a308c0a88bf","slug":"video-preparations-for-chhath-in-noida-chhath-devotees-will-offer-arghya-to-sun-in-clean-water-yamuna-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"नोएडा में छठ की तैयारी: ...तो इस बार यमुना के साफ पानी में सूर्य को अर्घ्य देंगी छठ व्रती, घाट की सफाई बाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नोएडा में छठ की तैयारी: ...तो इस बार यमुना के साफ पानी में सूर्य को अर्घ्य देंगी छठ व्रती, घाट की सफाई बाकी
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 23 Oct 2025 09:47 AM IST
Link Copied
शहर में छठ महापर्व नजदीक आ चुका है। छठ की तैयारियों में सभी पश्चिमी यूपी और बिहार क्षेत्र के प्रवासी परिवार तैयारियों में जुट गए हैं। पिछली बार यमुना नदी के तट पर छठ व्रतियों ने यमुना के झाग व गंदे दलदल में उतरकर पानी में उतरना पड़ा था, लेकिन इस बार यमुना का साफ पानी छठ व्रतियों के मन और आंखों दोनों को सुकून दे रहा है। हालांकि इस बीच छठ घाट की साफ सफाई की पूजा समिति ने मांग उठाई है। शहर से गुजरने वाली यमुना नदी का कुछ हद तक साफ पानी छठ व्रतियों को सुकून दे रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार छठ व्रती यमुना नदी के साफ पानी में उतरकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देंगे। इसके लिए सभी छठ व्रती खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके लिए नोएडा दिल्ली बॉर्डर के पास स्थित ओखला बैराज पर यमुना नदी पर पड़े कूड़े को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। साथ ही दिल्ली से बहकर आने वाली यमुना नदी में इस बार झाग नही बल्कि साफ पानी नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आमतौर पर अक्तूबर शुरू होते ही यमुना नदी में सिर्फ झाग ही झाग नजर आता था। साथ ही नदी के किनारे तटों पर अक्सर गंदगी बनी रहती है, इससे तटों के पास गंदा दलदल जैसा बना रहता है। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत केसरी व समिति के पदाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि इसी गंदे दलदल पर उतकर महिलाओं को मजबूरन छठ व्रत पूरा करना पड़ता था। हालांकि इस बार उम्मीद की किरण जागी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।