सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   young man beaten in Greater Noida for allegedly selling momos dumplings contaminated with saliva

'थूक वाले मोमोज खिलाता है': डिलीवरी ब्वॉय लड़कों ने इरफान पर जमकर बरसाए मुक्के और लात-घूसे; बेरहमी से पीटा

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 06:44 PM IST
सार

आपने थूक कर रोटी और मसाज वाली खबरें तो सुनी होंगी। अब थूक वाले मोमोज का नया मामला सामने आया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कर्मचारियों ने चाप की दुकान पर ऑर्डर में देरी और थूक लगाने के आरोप में विक्रेता इरफान की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
young man beaten in Greater Noida for allegedly selling momos dumplings contaminated with saliva
थूक वाले मोमोज खिलाने का आरोप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कुंज में मोमोज में थूक लगाकर बेचने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन फूड कंपनी से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय ने एक विक्रेता की गाली-गलौज के बाद जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने मामले में मोहित नामक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।

Trending Videos

सोशल मीडिया पर एक चाप विक्रेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक विक्रेता से उसका आधार कार्ड मांगते हैं। वहीं क्यूआर कोड पर विक्रेता के नाम से अलग नाम होने पर विरोध जताते हैं। कुछ देर बाद युवक चाप विक्रेता पर जमकर मुक्के और लात-घूसे बरसाते हैं। 

युवक आरोप लगाया जाता है कि विक्रेता थूक लगाकर मोमोज बेचता है। वहीं पिटाई से पीड़ित इरफान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सरस्वती कुंज में मिस्टर चाप वाला राजू की दुकान पर काम करता है। 17 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे कुछ युवक दुकान पर चाप खाने आए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इरफान के अनुसार जब उसने उनसे ऑर्डर तैयार होने के लिए थोड़ा समय देने को कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उस पर धक्का-मुक्की व मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। घटना के दौरान आरोपी आपस में एक-दूसरे का नाम कपिल और दिनेश लेकर पुकार रहे थे। जिनके साथ अन्य युवक भी मौजूद थे। 

पीड़ित ने पुलिस से कपिल, दिनेश और उनके अन्य साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस की ओर से मामले में बीएनएस की धारा-115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 351 (3) आपराधिक धमकी, 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिटाई करने वाले युवक ऑनलाइन फूड डिलीवरी के कर्मचारी है। उन्होंने खाने के लिए चाप का आर्डर दिया था। ऑर्डर में देरी होने पर आरोपियों ने अपने गोरक्षा से जुड़े सदस्यों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर विक्रेता की पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी का मोबाइल नंबर बंद जा रहा है। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed