'थूक वाले मोमोज खिलाता है': डिलीवरी ब्वॉय लड़कों ने इरफान पर जमकर बरसाए मुक्के और लात-घूसे; बेरहमी से पीटा
आपने थूक कर रोटी और मसाज वाली खबरें तो सुनी होंगी। अब थूक वाले मोमोज का नया मामला सामने आया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कर्मचारियों ने चाप की दुकान पर ऑर्डर में देरी और थूक लगाने के आरोप में विक्रेता इरफान की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विस्तार
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कुंज में मोमोज में थूक लगाकर बेचने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन फूड कंपनी से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय ने एक विक्रेता की गाली-गलौज के बाद जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने मामले में मोहित नामक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक चाप विक्रेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक विक्रेता से उसका आधार कार्ड मांगते हैं। वहीं क्यूआर कोड पर विक्रेता के नाम से अलग नाम होने पर विरोध जताते हैं। कुछ देर बाद युवक चाप विक्रेता पर जमकर मुक्के और लात-घूसे बरसाते हैं।
युवक आरोप लगाया जाता है कि विक्रेता थूक लगाकर मोमोज बेचता है। वहीं पिटाई से पीड़ित इरफान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सरस्वती कुंज में मिस्टर चाप वाला राजू की दुकान पर काम करता है। 17 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे कुछ युवक दुकान पर चाप खाने आए थे।
इरफान के अनुसार जब उसने उनसे ऑर्डर तैयार होने के लिए थोड़ा समय देने को कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उस पर धक्का-मुक्की व मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। घटना के दौरान आरोपी आपस में एक-दूसरे का नाम कपिल और दिनेश लेकर पुकार रहे थे। जिनके साथ अन्य युवक भी मौजूद थे।
पीड़ित ने पुलिस से कपिल, दिनेश और उनके अन्य साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस की ओर से मामले में बीएनएस की धारा-115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 351 (3) आपराधिक धमकी, 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पिटाई करने वाले युवक ऑनलाइन फूड डिलीवरी के कर्मचारी है। उन्होंने खाने के लिए चाप का आर्डर दिया था। ऑर्डर में देरी होने पर आरोपियों ने अपने गोरक्षा से जुड़े सदस्यों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर विक्रेता की पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी का मोबाइल नंबर बंद जा रहा है। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।