{"_id":"6931873ffabdf878a50859d4","slug":"now-working-professionals-can-pursue-phd-from-ipu-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-114959-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: अब कार्यरत पेशेवर आईपीयू से कर सकेंगे पीएचडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: अब कार्यरत पेशेवर आईपीयू से कर सकेंगे पीएचडी
विज्ञापन
विज्ञापन
-आईपीयू अगले सत्र से कार्यरत पेशेवरों के लिए पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने जा रहा
-आईपीयू की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में हो चुका पास, अब विभागों से पूछा जाएगा
-आईपीयू में पहली बार की जा रही है यह पहल
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) से अब कार्यरत पेशेवर भी पीएचडी कर सकेंगे। आईपीयू अगले सत्र से इनके लिए पीएचडी कार्यक्रम शुरू कर रहा है। फैसले को आईपीयू की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से मंजूरी मिल चुकी है, अब इसके संबंध में विभागों से पूछा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसे लागू किया जाएगा और फरवरी-मार्च से इसके लिए दाखिला प्रक्रिया की घोषणा की जा सकती है।
आईपीयू में पहली बार पेशेवर कार्यरत के लिए इस तरह की पहल की जा रही है। आईपीयू के अधिकारी के अनुसार हमने कार्यरत पेशेवरों के लिए पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इसे शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा। जिन कार्यरत पेशेवरों को न्यूनतम पांच वर्ष का कार्य अनुभव है वे इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। कार्यक्रम के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम कार्यरत पेशेवरों को पीएचडी करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से है।
Trending Videos
-आईपीयू की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में हो चुका पास, अब विभागों से पूछा जाएगा
-आईपीयू में पहली बार की जा रही है यह पहल
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) से अब कार्यरत पेशेवर भी पीएचडी कर सकेंगे। आईपीयू अगले सत्र से इनके लिए पीएचडी कार्यक्रम शुरू कर रहा है। फैसले को आईपीयू की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से मंजूरी मिल चुकी है, अब इसके संबंध में विभागों से पूछा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसे लागू किया जाएगा और फरवरी-मार्च से इसके लिए दाखिला प्रक्रिया की घोषणा की जा सकती है।
आईपीयू में पहली बार पेशेवर कार्यरत के लिए इस तरह की पहल की जा रही है। आईपीयू के अधिकारी के अनुसार हमने कार्यरत पेशेवरों के लिए पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इसे शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा। जिन कार्यरत पेशेवरों को न्यूनतम पांच वर्ष का कार्य अनुभव है वे इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। कार्यक्रम के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम कार्यरत पेशेवरों को पीएचडी करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से है।
विज्ञापन
विज्ञापन