{"_id":"68c70fb611cd43fde40eec75","slug":"a-case-of-illegally-keeping-a-child-has-also-been-registered-against-the-accused-of-religious-conversion-nuh-news-c-25-1-mwt1001-106334-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: मतांतरण कराने के आरोपी पर अवैध रूप से बच्चे को रखने का मुकदमा भी है दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: मतांतरण कराने के आरोपी पर अवैध रूप से बच्चे को रखने का मुकदमा भी है दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नूंह। नूंह की एक महिला और उसके दो बच्चों का मतांतरण करवाने वाले आजम खान पर पहले भी अवैध रूप से नाबालिग बच्चे को अपने कब्जे में रखने और उसे बालश्रम करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो चुका है। मतांतरण मामले में आज उसकी रिमांड अवधि पूरी होगी और उसे पुनः अदालत में पेश किया जाएगा।
बाल हित और संरक्षण के लिए काम कर रही एमडीडी ऑफ इंडिया शक्ति वाहिनी नूंह के नरेश कुमार ने सिटी थाना नूंह को शिकायत दी। उन्हें बाल कल्याण समिति से सूचना मिली कि कोर्ट परिसर में एक गुमशुदा बच्चा आजम की चाय-पूरी-सब्जी की ठेले पर काम कर रहा है। शक्तिवाहिनी और हरियाणा पुलिस की एएचटीयू यूनिट मौके पर पहुंची और बच्चे को रेस्क्यू किया। बच्चा लक्की राम नाम का था और उसने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह फिलहाल आजम के पास रहता था।
टीम ने आरोप लगाया कि आजम ने बच्चे के बारे में न तो पुलिस को और न ही बाल कल्याण समिति को सूचना दी, जबकि बाल हैल्पलाइन 1098 पर जानकारी दी जा सकती थी। इसके लिए नूंह शहर थाना पुलिस ने 11 फरवरी 2025 को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। रेस्क्यू किए गए बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर काउंसलिंग के बाद बालग्रह में भेज दिया गया।
बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि बालक अभी बालग्रह में सुरक्षित है। सीडब्ल्यूसी उसके अन्य परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। जब तक उसका स्थाई पता नहीं मिलता, उसे बालग्रह में रखा जाएगा। आजम ने बच्चे को गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखा था, जिसके लिए मुकदमा दर्ज है।

Trending Videos
बाल हित और संरक्षण के लिए काम कर रही एमडीडी ऑफ इंडिया शक्ति वाहिनी नूंह के नरेश कुमार ने सिटी थाना नूंह को शिकायत दी। उन्हें बाल कल्याण समिति से सूचना मिली कि कोर्ट परिसर में एक गुमशुदा बच्चा आजम की चाय-पूरी-सब्जी की ठेले पर काम कर रहा है। शक्तिवाहिनी और हरियाणा पुलिस की एएचटीयू यूनिट मौके पर पहुंची और बच्चे को रेस्क्यू किया। बच्चा लक्की राम नाम का था और उसने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह फिलहाल आजम के पास रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने आरोप लगाया कि आजम ने बच्चे के बारे में न तो पुलिस को और न ही बाल कल्याण समिति को सूचना दी, जबकि बाल हैल्पलाइन 1098 पर जानकारी दी जा सकती थी। इसके लिए नूंह शहर थाना पुलिस ने 11 फरवरी 2025 को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। रेस्क्यू किए गए बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर काउंसलिंग के बाद बालग्रह में भेज दिया गया।
बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि बालक अभी बालग्रह में सुरक्षित है। सीडब्ल्यूसी उसके अन्य परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। जब तक उसका स्थाई पता नहीं मिलता, उसे बालग्रह में रखा जाएगा। आजम ने बच्चे को गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखा था, जिसके लिए मुकदमा दर्ज है।