{"_id":"697383664d59a4e8ea03a339","slug":"farmers-happy-with-rain-wheat-crop-will-benefit-nuh-news-c-25-1-mwt1001-109452-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: बारिश से किसान खुश, गेहूं की फसल को होगा फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: बारिश से किसान खुश, गेहूं की फसल को होगा फायदा
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले की हवा हुई साफ, मौसम हुआ ठंडा, एक्यूआई दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। जिले में शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों को राहत मिली है। बारिश में देरी होने से किसान चिंतित थे लेकिन अब उनके चेहरे पर मुस्कान है। बारिश से रबी की फसलों को फायदा होगा। समय पर सिंचाई हो पाएगी। सिंचाई को लेकर अब किसान परेशान नहीं रहेंगे। मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन बारिश होने से ठंड का असर बढ़ गया है।
बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले नजर आए, वहीं ठंड बढ़ने से आमजन फिर से घरों में सिमटने को मजबूर हो गया। बूंदाबांदी के बाद जिले में ठंड में इजाफा दर्ज किया गया। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर और बढ़ गया है। ठंड बढ़ने से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आई और लोग फिर से घरों में दुबके रहे। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बूंदाबांदी रबी फसलों, विशेषकर गेहूं के लिए बेहद लाभकारी मानी जा रही है। इस समय गेहूं की फसल में दूसरी सिंचाई का दौर चल रहा है। ऐसे में प्राकृतिक नमी मिलने से न सिर्फ सिंचाई की जरूरत घटी है, बल्कि फसल की बढ़वार भी बेहतर होगी। खेतों में नमी बढ़ने से जड़ों को मजबूती मिलेगी, जिससे उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
सरसों और चना उगाने वालों को भी राहत
गेहूं के साथ-साथ सरसों और चना जैसी अन्य रबी फसलों को भी इस बूंदाबांदी से फायदा पहुंचा है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण मिट्टी में नमी की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे इस हल्की बारिश ने काफी हद तक पूरा कर दिया है।
किसानों में खुशी, मौसम को बताया अनुकूल
किसान महेश आलदोका, दिवाकर चौधरी छपेड़ा, बुधराम, अजरुद्दीन, सोहराब, रुकमुद्दीन, साहिल, धर्मबीर का कहना है कि यदि इसी तरह हल्की बारिश और ठंड बनी रही तो गेहूं की फसल को बड़ा फायदा मिलेगा। किसानों ने इसे मौसम की अनुकूलता बताते हुए अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई है।
आगे के दिनों में ठंड बने रहने के आसार
मौसम जानकारों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रह सकता है। ऐसे में लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, जबकि किसानों के लिए यह मौसम फिलहाल फसलों के लिहाज से मुफीद माना जा रहा है। कृषि विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र आर्य का कहना है कि ये बारिश फसलों के बहुत ही बेहतर साबित होगी। अभी और बारिश होने की उम्मीद है। किसान फिलहाल फसल में पानी न लगाएं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
फोटो- खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। जिले में शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों को राहत मिली है। बारिश में देरी होने से किसान चिंतित थे लेकिन अब उनके चेहरे पर मुस्कान है। बारिश से रबी की फसलों को फायदा होगा। समय पर सिंचाई हो पाएगी। सिंचाई को लेकर अब किसान परेशान नहीं रहेंगे। मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन बारिश होने से ठंड का असर बढ़ गया है।
बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले नजर आए, वहीं ठंड बढ़ने से आमजन फिर से घरों में सिमटने को मजबूर हो गया। बूंदाबांदी के बाद जिले में ठंड में इजाफा दर्ज किया गया। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर और बढ़ गया है। ठंड बढ़ने से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आई और लोग फिर से घरों में दुबके रहे। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बूंदाबांदी रबी फसलों, विशेषकर गेहूं के लिए बेहद लाभकारी मानी जा रही है। इस समय गेहूं की फसल में दूसरी सिंचाई का दौर चल रहा है। ऐसे में प्राकृतिक नमी मिलने से न सिर्फ सिंचाई की जरूरत घटी है, बल्कि फसल की बढ़वार भी बेहतर होगी। खेतों में नमी बढ़ने से जड़ों को मजबूती मिलेगी, जिससे उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरसों और चना उगाने वालों को भी राहत
गेहूं के साथ-साथ सरसों और चना जैसी अन्य रबी फसलों को भी इस बूंदाबांदी से फायदा पहुंचा है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण मिट्टी में नमी की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे इस हल्की बारिश ने काफी हद तक पूरा कर दिया है।
किसानों में खुशी, मौसम को बताया अनुकूल
किसान महेश आलदोका, दिवाकर चौधरी छपेड़ा, बुधराम, अजरुद्दीन, सोहराब, रुकमुद्दीन, साहिल, धर्मबीर का कहना है कि यदि इसी तरह हल्की बारिश और ठंड बनी रही तो गेहूं की फसल को बड़ा फायदा मिलेगा। किसानों ने इसे मौसम की अनुकूलता बताते हुए अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई है।
आगे के दिनों में ठंड बने रहने के आसार
मौसम जानकारों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रह सकता है। ऐसे में लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, जबकि किसानों के लिए यह मौसम फिलहाल फसलों के लिहाज से मुफीद माना जा रहा है। कृषि विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र आर्य का कहना है कि ये बारिश फसलों के बहुत ही बेहतर साबित होगी। अभी और बारिश होने की उम्मीद है। किसान फिलहाल फसल में पानी न लगाएं।
फोटो- खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल।