{"_id":"69738c0ae9f2b83e4e083005","slug":"fire-broke-out-in-school-due-to-short-circuit-computer-ration-and-records-burnt-nuh-news-c-25-1-mwt1001-109449-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: शार्ट सर्किट से स्कूल में लगी आग, कंप्यूटर, राशन व रिकार्ड जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: शार्ट सर्किट से स्कूल में लगी आग, कंप्यूटर, राशन व रिकार्ड जला
विज्ञापन
विज्ञापन
छुट्टी होने के कारण नहीं हुआ अधिक नुकसान, छत पर लगे सौलर पैन में हुआ शॉर्ट-सर्किट,
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा में शुक्रवार को अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की घटना में विद्यालय के आठ कंप्यूटर, एक दर्जन टैबलेट, मिड-डे-मील का पूरा राशन तथा स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल में अवकाश था, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
विद्यालय की प्रिंसिपल सविता कौशिक ने बताया कि स्कूल की छत पर लगे सोलर पैनल में हुए शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इन दिनों स्कूल में दो कमरों में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसके कारण स्कूल का पूरा रिकार्ड, लाइब्रेरी, खेल का सामान, मिड-डे-मील का राशन समेत सभी जरुरी सामान अस्थायी रूप से मिड-डे-मील के कक्ष में रखा गया था। दुर्भाग्यवश आग उसी कक्ष में फैल गई, जिससे न केवल मिड-डे-मील का सारा सामान बल्कि स्कूल का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी नष्ट हो गया।
घटना के समय स्कूल में मौजूद अस्थायी चौकीदार सुनील ने करीब 11 बजे सबसे पहले आग की लपटें देखी और तुरंत प्रिंसिपल को फोन किया। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना की गई, लेकिन करीब पौने घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के दौरान मिड-डे-मील कक्ष में दो गैस सिलेंडर भी मौजूद थे, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती थी। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और दमकल कर्मियों की सूझबूझ से एक सिलेंडर को ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे सिलेंडर को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़े विस्फोट और संभावित जनहानि से बचाव हो सका। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना नूंह के एसएचओ, विद्यालय की प्रिंसिपल तथा गांव के सरपंच भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी को भी फोन पर इसकी सूचना दे दी गई है, बाकी रिपोर्ट सोमवार को तैयार कर विभाग को भेजी जाएगी।
इस आगजनी की घटना से विद्यालय को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल के नुकसान की भरपाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सोलर पैनल व विद्युत व्यवस्था की नियमित जांच कराने की मांग की है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा में शुक्रवार को अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की घटना में विद्यालय के आठ कंप्यूटर, एक दर्जन टैबलेट, मिड-डे-मील का पूरा राशन तथा स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल में अवकाश था, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
विद्यालय की प्रिंसिपल सविता कौशिक ने बताया कि स्कूल की छत पर लगे सोलर पैनल में हुए शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इन दिनों स्कूल में दो कमरों में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसके कारण स्कूल का पूरा रिकार्ड, लाइब्रेरी, खेल का सामान, मिड-डे-मील का राशन समेत सभी जरुरी सामान अस्थायी रूप से मिड-डे-मील के कक्ष में रखा गया था। दुर्भाग्यवश आग उसी कक्ष में फैल गई, जिससे न केवल मिड-डे-मील का सारा सामान बल्कि स्कूल का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी नष्ट हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के समय स्कूल में मौजूद अस्थायी चौकीदार सुनील ने करीब 11 बजे सबसे पहले आग की लपटें देखी और तुरंत प्रिंसिपल को फोन किया। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना की गई, लेकिन करीब पौने घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के दौरान मिड-डे-मील कक्ष में दो गैस सिलेंडर भी मौजूद थे, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती थी। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और दमकल कर्मियों की सूझबूझ से एक सिलेंडर को ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे सिलेंडर को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़े विस्फोट और संभावित जनहानि से बचाव हो सका। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना नूंह के एसएचओ, विद्यालय की प्रिंसिपल तथा गांव के सरपंच भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी को भी फोन पर इसकी सूचना दे दी गई है, बाकी रिपोर्ट सोमवार को तैयार कर विभाग को भेजी जाएगी।
इस आगजनी की घटना से विद्यालय को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल के नुकसान की भरपाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सोलर पैनल व विद्युत व्यवस्था की नियमित जांच कराने की मांग की है।