{"_id":"68c1ad15f9acc82ab60e02c7","slug":"nuh-city-will-sparkle-on-diwali-800-street-lights-will-be-installed-on-the-streets-and-main-roads-nuh-news-c-25-1-mwt1001-106230-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: दिवाली पर जगमगाएगा नूंह शहर, गलियों व मुख्य सड़कों पर लगेंगी 800 स्ट्रीट लाइटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: दिवाली पर जगमगाएगा नूंह शहर, गलियों व मुख्य सड़कों पर लगेंगी 800 स्ट्रीट लाइटें
संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नूंह। लंबे समय से अंधेरे में डूबे नूंह शहर की सड़कों और गलियों में अब रोशनी फैलने लगी है। नगर परिषद नूंह द्वारा 800 नई स्ट्रीट लाइटें मंगवाई गई हैं। सबसे पहले मुख्य सड़कों पर लाइटें लगाई जा रही हैं। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिली। इसके बाद अन्य जगहों पर लाइट लगेंगी।
सोमवार को वार्ड नौ, पुराना मैन बाजार नूंह से शहर की अंदर गलियों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। शुरुआत में उन स्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां काफी समय से अंधेरा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
नगर परिषद अध्यक्ष संजय मनोचा ने बताया कि शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। जिन वार्डों में लंबे समय से अंधेरा था, वहां लाइटें जल्द से जल्द लगाई जाएंगी। पूरा शहर रोशनी से जगमग होगा।
स्थानीय निवासी गौरव गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पहले अंधेरे के कारण बाजार और गली में महिलाओं व बच्चों को बाहर निकलने में डर लगता था। अब रोशनी लगने से काफी राहत मिलेगी।
दुकानदार अशोक गुप्ता ने कहा कि मुख्य बाजार में लाइटें लगने से ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी और कारोबार को भी फायदा होगा।
फोटो - लगाई गई नई स्ट्रीट लाइट।

Trending Videos
सोमवार को वार्ड नौ, पुराना मैन बाजार नूंह से शहर की अंदर गलियों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। शुरुआत में उन स्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां काफी समय से अंधेरा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद अध्यक्ष संजय मनोचा ने बताया कि शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। जिन वार्डों में लंबे समय से अंधेरा था, वहां लाइटें जल्द से जल्द लगाई जाएंगी। पूरा शहर रोशनी से जगमग होगा।
स्थानीय निवासी गौरव गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पहले अंधेरे के कारण बाजार और गली में महिलाओं व बच्चों को बाहर निकलने में डर लगता था। अब रोशनी लगने से काफी राहत मिलेगी।
दुकानदार अशोक गुप्ता ने कहा कि मुख्य बाजार में लाइटें लगने से ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी और कारोबार को भी फायदा होगा।
फोटो - लगाई गई नई स्ट्रीट लाइट।