{"_id":"67b885dc2e5f11e17207d9f3","slug":"patients-suffering-from-rare-arthritis-and-other-diseases-will-get-facility-of-admission-in-delhi-aiims-2025-02-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi AIIMS: दुर्लभ, गठिया व दूसरे रोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगी भर्ती होने की सुविधा, 20 बेड का वार्ड तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi AIIMS: दुर्लभ, गठिया व दूसरे रोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगी भर्ती होने की सुविधा, 20 बेड का वार्ड तैयार
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 21 Feb 2025 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली एम्स के रूमेटोलॉजी विभाग में दुर्लभ, गठिया सहित दूसरे गंभीर रोग का इलाज करवाने आ रहे मरीज अब भर्ती होकर लंबा इलाज करवा सकेंगे। ऐसे मरीजों के लिए रूमेटोलॉजी विभाग ने 20 समर्पित बिस्तर का वार्ड तैयार किया है।

Delhi AIIMS
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एम्स के रूमेटोलॉजी विभाग में दुर्लभ, गठिया सहित दूसरे गंभीर रोग का इलाज करवाने आ रहे मरीज अब भर्ती होकर लंबा इलाज करवा सकेंगे। ऐसे मरीजों के लिए रूमेटोलॉजी विभाग ने 20 समर्पित बिस्तर का वार्ड तैयार किया है। इसमें से दो बिस्तर आइसोलेशन के लिए रखे गए हैं। इस बिस्तर पर मरीज में होने वाले इंफेक्शन व दूसरे की जांच की जा सकेगी। शुक्रवार को एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निरुपमा मदान ने इस वार्ड का उद्घाटन किया।

Trending Videos
विभाग की अध्यक्ष डॉ. उमा कुमार ने बताया कि शुक्रवार से यह वार्ड मरीजों के लिए शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि साल 2015 तक यह सुविधा एम्स के मेडिसिन विभाग के तहत दी जा रही थी। नए वार्ड के लिए रेसिडेंट डॉक्टर्स, स्टाफ सहित अन्य को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि एम्स में 2012 में रूमेटिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए डे-केयर सुविधा है। 2015 में आधिकारिक रूप से रूमेटोलॉजी विभाग की स्थापना हुई। उसके बाद अब सामान्य वार्ड शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन रोगों का होता है इलाज
रूमेटोलॉजी विभाग में हड्डियों, जोड़ों, मांसपेशियों और संयोजी ऊतकों से जुड़ी बीमारियों का इलाज होता है। इसके अलावा दुर्लभ रोग, गठिया (आर्थराइटिस), ल्यूपस, एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, सोरायसिस आर्थराइटिस, गाउट, ऑस्टियोपोरोसिस और अन्य ऑटोइम्यून बीमारियों का भी इलाज होता है। डॉ. उमा ने कहा कि दुर्भल रोगों के इलाज को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है। हर मरीज को उचित राशि दे रही है। इस नई सुविधा के शुरू होने से मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।