सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Police's NIC system failed during New Year celebrations, people kept driving recklessly after drinking alcohol

New Year 2025: पुलिस का एनआईसी सिस्टम फेल, शराब पीकर धड़ल्ले से वाहन दौड़ाते रहे लोग; धरी रह गईं तैयारियां

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 02 Jan 2025 06:22 AM IST
सार

शाम करीब 6.30 बजे एनआईसी सिस्टम ठप हो गया। चालान मशीनें एनआईआर सर्वर से डेटा लेती हैं। फिर चालान किए जाते हैं। सर्वर ठप होने से चालान मशीनों ने रात 12 बजे तक काम नहीं किया।

विज्ञापन
Police's NIC system failed during New Year celebrations, people kept driving recklessly after drinking alcohol
साल के पहले दिन दिल्ली में लगा जगह-जगह जाम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए वर्ष-2025 के जश्र के दौरान उत्पात मचाने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस खासकर ट्रैफिक पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए थे, मगर केंद्रीय सूचना सेंटर (एनआईसी) सिस्टम ठप होने से ट्रैफिक पुलिस की तैयारियां धरी रह गईं।

Trending Videos

ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात 12 बजे से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान करना शुरू किया। इस दौरान 558 लोगों के चालान किए गए। ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

लेकिन, शाम 6.30 बजे के बाद एनआईसी सिस्टम में खराबी आने के कारण पुलिस चालान करने में असमर्थ हो गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले धड़ल्ले से वाहन दौड़ाते रहे। ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास कुल 1500 चालान मशीन हैं। जश्र के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए सभी मशीनों को उतार दिया गया था। शाम करीब 6.30 बजे एनआईसी सिस्टम ठप हो गया। चालान मशीनें एनआईआर सर्वर से डेटा लेती हैं। फिर चालान किए जाते हैं। सर्वर ठप होने से चालान मशीनों ने रात 12 बजे तक काम नहीं किया।

पूर्वी रेंज में पकड़े सबसे ज्यादा शराबी चालक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालान मशीनों ने रात 12 बजे के बाद काम करना शुरू किया था। इसके बाद शराब पीकर वाहन चालाने वाले चालाकों का चालान करना शुरू किया। इस दौरान पूर्वी रेंज में   सबसे ज्यादा चालक 153 चालकों का चालान किया गया।

कुल चालान
रेंज            कुल चालान   ड्रंकन ड्राइविंग चालान

नई दिल्ली रेंज    583             57
सर्दन रेंज             450            85
वेस्टर्न रेंज       1410             8
सेंट्रल रेंज        897         101
नार्थन रेंज              479     124
ईस्टर्न रेंज       824         153

इस बार लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नए वर्ष का स्वागत किया। इस बार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित स्थानीय पुलिस के साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। सड़कों पर पूरी रात पुलिस के तैनात होने से पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बहुत कम चालान हुए हैं।  -अजय चौधरी  विशेष पुलिस आयुक्त, ट्रैफिक दिल्ली पुलिस

ऑपरेशन बुलेट राजा चलाया, 35 पर केस दर्ज
जामिया नगर थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच ऑपरेशन बुलेट राजा चलाया गया। अभियान के तहत संशोधित साइलेंसर (फट-फट की आवाज करने वाले) का इस्तेमाल करने और स्टंट करने पर 35 बुलेट सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कार्रवाई जामिया नगर थाने के पुलिसकर्मियों के ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन बुलेट राजा के तहत, जामिया नगर में संशोधित साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले और स्टंट करने के लिए 35 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, डीपी अधिनियम की धारा 65 के तहत 673 लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं, धारा 66 के तहत 131 वाहन जब्त किए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed