{"_id":"6bfda5451374b2dbe3d43e4fef54b825","slug":"property-tax-could-be-paid-by-credit-or-debit-card-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करिए प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करिए प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान
ब्यूरो/अमर उजाला, गुड़गांव
Updated Fri, 06 Feb 2015 06:45 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
नगर निगम जल्द ही प्रॉपर्टी टैक्स के भुगतान की व्यवस्था डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने जा रहा है। इसके लिए स्वैपिंग मशीनें लगाई जाएंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
ये मशीनें पहले चरण में प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान के लिए आयोजित होने वाले कैंपों में लगाई जाएंगी। बाद में ऐसी व्यवस्था स्थायी तौर पर की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स वूसली के लिए कैंपों के आयोजन का सिलसिला चला रखा है। इसमें बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने लोग आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसा ही एक कैंप शुक्रवार को सेक्टर 28 के सुशांत लोक-1 की दी लेबरनम सोसायटी में लगाया गया। कैंप में लगभग चार लाख रुपये टैक्स के रूप में एकत्रित किए गए।
निगम के प्रवक्ता ने बताया कि निगम अब प्रॉपर्टी टैक्स कैंपों में कार्ड स्वैपिंग मशीन लगाएगी, ताकि लोग अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी टैक्स जमा कर सकें।
7 फरवरी को प्रिंस्टन एस्टेट में तथा ट्रिनिटी टावर डीएलएफ फेज-5 तथा 8 फरवरी को डीएलएफ फेज-4 के रिचमंड पार्क में कैंप लगाया जाएगा।