{"_id":"681da39b1b12619a480448ca","slug":"railway-employee-arrested-for-raping-a-woman-on-the-pretext-of-marriage-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार; मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई जान-पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार; मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई जान-पहचान
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 09 May 2025 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 1 फरवरी 2025 को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से वह टीकम से मिली। आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
पश्चिम जिला पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले रेलवे कर्मचारी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी कोलकाता में रेलवे में क्लर्क है। आरोपी की पहचान दौसा, राजस्थान निवासी टीकम के रूप में हुई है। पीड़िता ने मायापुरी थाने में शिकायत की थी। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 1 फरवरी 2025 को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से वह टीकम से मिली। आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी मुकर गया और भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला कि आरोपी रेलवे में क्लर्क है और उसकी तैनाती कोलकाता में है। पुलिस की टीम ने आरोपी के पैतृक निवास और कोलकाता स्थित उसके कार्यालय पर दबिश दी। लेकिन वह दोनों जगहों से गायब मिला। उसके कई ठिकानों पर मायापुरी थाना पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी के नहीं मिलने पर जांच की जिम्मेदारी जिले की ऑपरेशन सेल को सौंपी गई। निरीक्षक राजेश मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। जिसके जरिये पुलिस को आरोपी के जयपुर में छुपे होने की जानकारी मिली। 3 मई को टीम ने गांव सिरोली जयपुर (राजस्थान) में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।