{"_id":"69011d79c1e99ae1c40154f9","slug":"railway-reservation-services-will-remain-closed-for-two-hours-on-the-night-of-november-1-and-2-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railways: एक और दो नवंबर की रात को 2 घंटे बंद रहेगी आरक्षण सेवा, तकनीकी कार्य से कई अन्य सेवाएं होंगी प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railways: एक और दो नवंबर की रात को 2 घंटे बंद रहेगी आरक्षण सेवा, तकनीकी कार्य से कई अन्य सेवाएं होंगी प्रभावित
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 29 Oct 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
demo
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
तकनीकी कार्य के कारण उत्तर रेलवे की दिल्ली आरक्षण सेवाएं 2 नवंबर की मध्यरात्रि में दो घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। रेलवे के अनुसार, 1 और 2 नवंबर की मध्यरात्रि में पुराने कोर स्विच को नए कोर स्विच में स्थानांतरित करने का कार्य किया जाएगा। इस कारण सेवाएं दो घंटे के लिए प्रभावित होंगी। हालांकि, कार्य होने के बाद सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।
2 नवंबर की रात 12:05 से 02:05 बजे तक दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान पीएनआर पूछताछ, आरक्षण, इंटरनेट बुकिंग, टिकट रद्दीकरण, चार्ट तैयार करना, ईडीआर, प्राइम्स एप्लीकेशन और उत्तरी क्षेत्र के काउंटरों पर एनटीईएस सेवाएं प्रभावित रहेंगी। उत्तर रेलवे ने कहा है कि निर्धारित कार्य पूरा होने के बाद सभी सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन