सब्सक्राइब करें

यूपीएससी छात्र की हत्या में नया मोड़: लैपटॉप में मिले ऐसे वीडियो और फोटो, पलट गई पूरी कहानी; पुलिस भी हैरान

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 29 Oct 2025 10:25 AM IST
सार

यूपीएससी के छात्र की हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। छात्र रामकेश के लैपटॉप से 15 से ज्यादा लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले हैं। फोटो और वीडियो से लगता है कि रामकेश की कई लड़कियों से दोस्ती थी। विशेष आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि इन लड़कियों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी। 

विज्ञापन
UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop
UPSC student murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
देश की राजधानी दिल्ली में तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी के छात्र रामकेश की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। जांच के दौरान पुलिस को छात्र के लैपटॉप से 15 से अधिक लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले हैं। इस सनसनीखेज खुलासे ने मामले की जांच को एक नया मोड़ दे दिया है।


मंगलवार को दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) रविंद्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान रामकेश के लैपटॉप से बड़ी संख्या में लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इन तस्वीरों और वीडियो की जांच से हत्याकांड के पीछे के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
 
UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop
रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान - फोटो : इंस्टाग्राम
हालांकि, उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने इस जानकारी पर कुछ भिन्नता दिखाई है। उन्होंने कहा है कि लैपटॉप की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही इन तस्वीरों और वीडियो की सत्यता और महत्व का पता चल पाएगा। डीसीपी बांठिया के अनुसार, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop
रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान - फोटो : इंस्टाग्राम
अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप को लिया जा सकता है रिमांड पर
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो तीनों ही आरोपी अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप को दोबारा से पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने रामकेश का मोबाइल कमरे में ही छोड़ दिया था, पुलिस को जांच के दौरान जला हुआ मोबाइल नहीं मिला। 
 
UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop
रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान - फोटो : इंस्टाग्राम
इस बात का पता किया जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आरोपियों ने मोबाइल को कहीं छिपा दिया हो या उसको नष्ट कर दिया हो। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामला चूंकि बेहद हाई प्रोफाइल हो चुका है, इसलिए जांच अधिकारी एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं। केस में और फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop
रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान - फोटो : इंस्टाग्राम
हार्ड डिस्क में रखे हुए थे अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामकेश की लिवइन पार्टनर रही अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो उसने एक हार्ड डिस्क में रखे हुए थे। पिछले करीब दो-तीन माह से वह इनको डिलीट करने या उसे दे देने की मांग कर रही थी। रामकेश इसके लिए आना-कानी कर रहा था। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed