{"_id":"66801fd066157dd958095542","slug":"six-year-old-ayansh-raj-underwent-heart-surgery-at-aiims-after-wait-of-five-years-2024-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिलती रही तारीख पे तारीख: 2019 में मिली थी पहली डेट, पांच साल किया इंतजार; एम्स में हुई अयांश की दिल की सर्जरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिलती रही तारीख पे तारीख: 2019 में मिली थी पहली डेट, पांच साल किया इंतजार; एम्स में हुई अयांश की दिल की सर्जरी
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 29 Jun 2024 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के एम्स अस्पताल में छह साल के अयांश राज की पांच साल इंतजार करने के बाद आखिरकार दिल की सर्जरी हुई। परिवार को साल 2019 में पहली तारीख मिली थी।

अयांश राज की एम्स में दिल की सर्जरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पांच साल के इंतजार के बाद लगभग छह साल के अयांश राज की एम्स में दिल की सर्जरी हुई। जन्म से उसके दिल में छेद था। साथ ही दिल की नसों में भी कुछ दिक्कत थी। साल 2019 में उसके पिता अंकित कुमार पहली बार उसे एम्स लेकर आए थे। उसी साल उन्हें सर्जरी की तारीख भी मिल गई थी, लेकिन बार-बार तारीख बदली गई। करीब पांच साल के इंतजार के बाद यह मामला जब मीडिया में उछला, तो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एम्स को नोटिस जारी किया।
नोटिस के बाद एम्स प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को अयांश राज की दिल की सर्जरी हो गई। फिलहाल अयांश अगले 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में है। उसके पिता का कहना है कि सर्जरी के बाद से बेटा स्वस्थ है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द उसे एम्स से छुट्टी मिल जाएगी। एम्स के कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) के प्रोफेसर डॉ. सचिन तलवार की देखरेख में उसकी सर्जरी हुई है।
बता दें कि जन्म से अयांश दिल की सर्जरी करवाने के लिए इंतजार कर रहा था। तीन माह की उम्र में उसे एम्स में लेकर आया गया था। जन्म के बाद उसे बुखार और सांस लेने में परेशानी होती थी। पिता ने पहले आसपास के अस्पताल में दिखाया। उसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उसे एम्स लेकर आए। यहां उसे तीन बार तारीख दी गई। पिता ने सर्जरी के लिए पैसे और तीन यूनिट खून भी जमा करा दिया था, लेकिन डॉक्टर के अभाव में सर्जरी टलती रही।
मरीज के पिता बेगूसराय के रहने वाले अंकित कुमार की मानें तो साल 2019 में पहली बार वह एम्स में अपने बेटे को लेकर आए थे। यहां दिल की नसों में कुछ समस्या और छेद ठीक करवाने की सर्जरी होनी थी।

Trending Videos
नोटिस के बाद एम्स प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को अयांश राज की दिल की सर्जरी हो गई। फिलहाल अयांश अगले 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में है। उसके पिता का कहना है कि सर्जरी के बाद से बेटा स्वस्थ है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द उसे एम्स से छुट्टी मिल जाएगी। एम्स के कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) के प्रोफेसर डॉ. सचिन तलवार की देखरेख में उसकी सर्जरी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि जन्म से अयांश दिल की सर्जरी करवाने के लिए इंतजार कर रहा था। तीन माह की उम्र में उसे एम्स में लेकर आया गया था। जन्म के बाद उसे बुखार और सांस लेने में परेशानी होती थी। पिता ने पहले आसपास के अस्पताल में दिखाया। उसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उसे एम्स लेकर आए। यहां उसे तीन बार तारीख दी गई। पिता ने सर्जरी के लिए पैसे और तीन यूनिट खून भी जमा करा दिया था, लेकिन डॉक्टर के अभाव में सर्जरी टलती रही।
मरीज के पिता बेगूसराय के रहने वाले अंकित कुमार की मानें तो साल 2019 में पहली बार वह एम्स में अपने बेटे को लेकर आए थे। यहां दिल की नसों में कुछ समस्या और छेद ठीक करवाने की सर्जरी होनी थी।