सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Smart city dream soon wuld be fulfill.

स्मार्ट सिटी बनने का सपना होगा पूरा

यशलोक सिंह/अमर उजाला, गुड़गांव Updated Thu, 23 Oct 2014 12:26 PM IST
विज्ञापन
Smart city dream soon wuld be fulfill.
loader
Trending Videos
भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद गुड़गांव के स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होने की संभावना प्रबल हो गई है।
Trending Videos


गुड़गांव के कॉरपोरेट जगत से लेकर आम लोगाें में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। गुड़गांव आने वाले समय में स्मार्ट सिटी होगा, इसको बल इस बात से भी मिला है कि अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 11 अक्तूबर को इसे सपनों के शहर के तौर पर विकसित होने की बात कही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में अपने चुनावी भाषण के दौरान गुड़गांव को हैदराबाद और बंगलूरू की तरह विकसित करने की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाईटेक इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप यादव का कहना है कि गुड़गांव स्मार्ट सिटी बने, इससे बड़ी बात यहां के लोगों के लिए क्या होगी। उन्हाेंने कहा कि आने वाली सरकार को इस शहर पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
गुड़गांव को स्मार्ट सिटी का रुतबा दिलाने के लिए आईटी कंपनियों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि नेस्कॉम लगातार प्रयास कर रही है।

नेस्कॉम की नॉर्थ रीजन हेड निधि गुप्ता के मुताबिक, इस बारे में केंद्र सरकार को नेस्कॉम पहले ही लिख चुकी है। गुड़गांव आईटी-बीपीओ और कॉरपोरेट सेक्टर का बड़ा हब है। यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर हो तो यहां का भरपूर विकास होगा।

स्मार्ट सिटी बनने के बाद बिजली, पानी, सीवर और परिवहन की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो जाएगी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गुड़गांव ेवालों ने चारों सीटें दे दी हैं। अब गुड़गांव को हैदराबाद और बंगलूरू बनाने की बारी उनकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed