लड़की से दोस्ती और फिर कत्ल: कंझावला में 11वीं के छात्र की हत्या, हत्यारों ने पूछताछ में बताई क्या थी वजह
Kanjhawala Murder: कंझावला के कराला गांव में 16 साल के 11वीं के छात्र की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह एक लड़की से बात करता था। तीनों नाबालिग आरोपी नशे के आदी हैं। एक आरोपी भी मृतक के स्कूल में पढ़ता था।
विस्तार
कंझावला के कराला गांव में लड़की से बातचीत करने से नाराज और इलाके में दबदबा बनाने के लिए कुछ लड़कों ने एक 16 साल के किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पीड़ित के पेट और जांघ में चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जांघ का नस कटने और ज्यादा खून का रिसाव होने से किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है, वहीं तीसरे आरोपी को अपराध शाखा ने दबोच लिया।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 27 नवंबर को कंझावला थाना पुलिस को अग्रसेन अस्पताल से एक किशोर को चाकू से हमले के बाद भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि घायल 16 साल के किशोर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृत किशोर अपने परिजनों के साथ कराला गांव में रहता था। उसके पिता बिजली कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। वह निजी स्कूल में 11 वीं कक्षा में पढ़ता था।
पुलिस टीम ने माता चौक वाली गली कराला स्थित घटनास्थल पर पहुंची। जहां सड़क पर खून बिखरा हुआ था। पुलिस को मृत किशोर का चचेरा भाई मिला, जिसने बताया कि वह घटना का चश्मदीद है। उसने बताया कि वह अपने भाई के साथ 11 वीं कक्षा में पढ़ता था। उसे बृहस्पतिवार शाम 5.45 बजे कुछ लोगों का उसके भाई के साथ झगड़ा होने की जानकारी मिली। वह अपने एक दोस्त अरमान के साथ वहां पहुंचा।
पुलिस की टीम ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात कंझावला थाना पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ लिया। वहीं तीसरे आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दबोचकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृत किशोर की एक लड़की से दोस्ती थी। यह उसे ना पसंद थी।
वह उसे लड़की से बातचीत करने से मना करता था। लेकिन मृतक उसकी बातों को अनसुना कर दिया। उसे सबक सिखाने और इलाके में दबदबा बनाने के लिए उनलोगों ने उसपर चाकू से हमला किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लियाहै।
ये भी पढ़ें: खुल गया हिमांशु की हत्या का राज: दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, बहन को करता था तंग; वारदात में दुश्मन भी शामिल