सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   SP government's counter attack on Amitabh , property checks start.

अमिताभ पर सपा का अटैक, संपत्ति की जांच शुरू

अरविंद सिंह/अमर उजाला, नोएडा Updated Thu, 16 Jul 2015 06:20 PM IST
विज्ञापन
SP government's counter attack on Amitabh , property checks start.
विज्ञापन

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को चारों तरफ से घेरने का काम शुरू हो गया है।

Trending Videos


प्रदेश के सतर्कता अधिष्ठान(विजलेंस) ने रजिस्ट्री विभाग से प्रदेश भर में अमिताभ ठाकुर, उनके परिवारजन और उनकी संस्था के नाम पर दर्ज हर तरह की प्रॉपर्टी का ब्योरा मांगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रदेश के सतर्कता अधिष्ठान की तरफ से महानिरीक्षक निबंधन को पत्र लिखकर 1992 से 30 जून 2015 के बीच दर्ज संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है।

संपत्ति की बारीकी से हो रही है जांच

SP government's counter attack on Amitabh , property checks start.

इसका हवाला देकर प्रदेश के अपर महानिरीक्षक निंबधन की तरफ से 15 जुलाई को पत्र जारी किया गया है।

जिसमें इसमें गोंडा, बाराबंकी, बलिया, देवरिया व लखनऊ को प्राथमिकता पर रखते हुए प्रदेश भर के सभी जिलों में तैनात उप व सहायक महानिरीक्षक निबंधन से 20 जुलाई तक ब्योरा देने को कहा गया है।

पत्र में अमिताभ ठाकुर के अलावा उनकी पत्नी नूतन ठाकुर, उनके बेटे आदित्य ठाकुर और बेटी तान्या ठाकुर और इनके द्वारा संचालित संस्था के नाम अगर किसी प्रकार का कोई भूखंड, भवन, फ्लैट (1992 से 30 जून 2015 के बीच) आदि खरीदा गया हो

जांच पर अधिकारी हैं मौन

SP government's counter attack on Amitabh , property checks start.

उसका विवरण प्रमाणित दस्तावेज सहित उपलब्ध कराने को कहा गया है। खासकर जिन जिलों में उनकी नियुक्ति रही है, वहां पर संपत्ति की पड़ताल ज्यादा गहनता से हो रही है।

आदेश की प्रतिलिपि मिलते ही रजिस्ट्री विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि अब तक की जांच में नोएडा में अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी, बच्चे या संस्था केनाम किसी तरह की संपत्ति नहीं मिली है।

हालांकि इस बारे में जब रजिस्ट्री विभाग के स्थानीय अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed