सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Student fabricates acid attack story to save father in delhi

Acid Attack: बाप की साजिश... बेटी ने खुद पर छिड़का तेजाब? एसिड अटैक की कहानी में इन सवालों से आया नया ट्विस्ट

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 28 Oct 2025 09:06 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक का मामले में नया मोड़ आ गया है। कहीं पिता को बचाने के लिए छात्रा ने ही तो एसिड अटैक की कहानी नहीं गढ़ी। मुख्य आरोपी की पत्नी ने पीड़ित छात्रा के पिता पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

Student fabricates acid attack story to save father in delhi
delhi acid attack - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के बाहर डीयू की छात्रा पर हुए एसिड अटैक में नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल जिस युवक को छात्रा एसिड अटैक का मुख्य आरोपी बता रही थी, उसकी पत्नी ने छात्रा के पिता अकील पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।


युवक की पत्नी की शिकायत पर रविवार को ही बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जानकारों का कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं पिता पर दर्ज हुए मामले में शिकायत वापस लेने के लिए छात्रा ने ही दुष्कर्म पीड़िता के पति की फंसाने के लिए एसिड अटैक का नाटक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस की जांच भी इसी दिशा में आग चढ़ रही है। जिस समय छात्रा पर एसिड अटैक हुआ, उस समय मुख्य आरोपी करोल बाग के एक अपार्टमेंट में पेट कर रहा था। उसके मोबाइल की लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अपार्टमेंट में एंट्री से इसका पता चला है। सह आरोपियों की लोकेशन भी घटना स्थल की नहीं मिली है।
 

उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि रविवार को भारत नगर थाना पुलिस को सुबह करीब 10:05 बजे सूचना मिली थी कि लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास एक छात्रा पर बाइक सवार कुछ युवकों ने तेजाब डाल दिया है। 
 

सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर भेजा गया। मुकुंदपुर निवासी 20 साल की छात्रा ने बताया कि वह डीयू में एनसीवेव में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छानबीन के बाद पुलिस के सामने कई ऐसे तथ्य सामने आए, जिससे छात्रों के बयानों में विराधाभास देखा गया। 
 

पुलिस अधिकारी बेहद बारीकी से मामले की जांच कर रहे हैं। जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह का कहना है कि किसी बेकसूर को पकड़ने से बचाने के लिए उनकी टीमें लगातार जांच में जुटी हैं।

पीड़िता के पिता पर दुष्कर्म का मामला रविवार को हुआ दर्ज 
मुख्य आरोपी की पत्नी ने बताया कि वह छात्रा के पिता अकील की भलस्वा स्थित फैक्टरी में 2021 से 2024 के बीच काम करती थी। वहां आरोपी ने उसके साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए। इसके आधार पर वह ब्लैकमेल कर वारदात को अंजाम देने लगा। अभी कुछ दिनों पूर्व मुख्य आरोपी की पत्नी ने भलस्वा में इसकी लिखित में शिकायत दी। रविवार को छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया गया।
 

अकील के रिश्तेदारों ने सह-आरोपियों की मां पर डाल दिया था तेजाब 
एसिड अटैक में सह आरोपी ईशान और अरमान की लोकेशन आगरा में मिली। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि प्रॉपर्टी विवाद में अकील के रिश्तेदारों ने मंगोलपुरी इलाके में ईशान व अरमान की मां शबनम पर 2018 में तेजाब डाल दिया था। इस संबंध में मंगोलपुरी थाने में वर्ष 2018 में ही मामला दर्ज कर लिया गया था।

उपराज्यपाल व राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कड़ी निंदा
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर घटना की निंदा कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की। 

 

इसके अलावा पूरे डीयू के छात्रों में रोष देखा गया। पुलिस पर मामले को सुलझाने का लगातार दबाव बनता जा रहा था। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो शिकायतकर्ता के बयानों में विरोधाभास पाया गया।
 

कुछ सवाल जिनकी दिल्ली पुलिस को तलाश
  • छात्रा के चेहरे पर तेजाब डालने का प्रयास हुआ, लेकिन उसकी हथेली जलीं, चेहरे पर एक भी छींट नहीं आई।
  • छात्रा यदि हाथों से चेहरा बचाती तो उसके हाथ बाहर की ओर से जलते, लेकिन उसकी हथेली जली, इससे शक गहराया।
  • घटनास्थल पर जमीन पर तेजाब पड़ा मिला, फॉरेंसिक टीम को दीवार पर एक भी बूंद गिरी नहीं मिली।
  • छात्रा घर से स्कूटी पर भाई के साथ कॉलेज के पास पहुंची, यहां से ई-रिक्शा में सवार हुई, भाई ने कॉलेज तक क्यों नहीं छोड़ा?
  • हमले के समय मुख्य आरोपी की लोकेशन, बाइक व सीसीटीवी फुटेज करोल बाग की मिली, छात्रा ने क्यों लगाया नाम लेकर आरोप।
  • शिकायत के समय छात्रा ने आरोपियों की बाइक का नंबर तक बताया, हमले के समय छात्रा ने बाइक का नंबर कैसे देखा।
  • सह-आरोपियों की लोकेशन भी आगरा की मिली, जल्द ही पुलिस की पूछताछ में होंगे शामिल।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed