दिल्ली के तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी के छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस जांच के बाद जो खुलासा हुआ है, वह किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान और उसके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप ने मिलकर की थी। इस घटना में अमृता ने अपनी फोरेंसिक विज्ञान की पढ़ाई के ज्ञान का इस्तेमाल कर सबूत मिटाने का प्रयास भी की, लेकिन पुलिस से वह बच नहीं सकी।
2 of 11
आरोपी छात्रा अमृता चौहान
- फोटो : x
दरअसल, रामकेश मीणा की प्रेमिका अमृता का पूर्व प्रेमी सुमित मुरादाबाद में गैस वितरक है। उसे अच्छी तरह पता था कि सिलिंडर में आग लगाकर कैसे उसमें धमाका किया जाता है। आरोपी ने रसोई से सिलिंडर बाहर निकाला। बाद में उसका पाइप हटाकर सिलिंडर को रामकेश के सिर के पास रख दिया। बेहद धीमी गति से सिलिंडर में लगे रेग्यूलेटर को खोल दिया गया।
3 of 11
आरोपी अमृता चौहान की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूरी तैयारी के बाद अमृता और सुमित कश्यप फ्लैट के मेन गेट पर पहुंचे। यह लोहे का जाली वाला दरवाजा था। हादसा असली लगे इसलिए कुंडी के पास लगी लोहे की जाली को बाहर से हटाकर अंदर से कुंडी बंद कर दी गई। बाद में जाली को वापस अपनी जगह पर कर दिया गया।
4 of 11
मृतक रामकेश मीणा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कुछ देर बाहर खड़े रहने के बाद सुमित ने लाइटर से कमरे के भीतर आग लगा दी। बाद में दोनों ने अपने चेहरे ढके और रात करीब 2:57 बजे फ्लैट से निकल गए। इनके जाने के बाद रामकेश का फ्लैट धू-धू कर जलने लगा और कुछ ही देर बाद एलपीजी सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया।
5 of 11
रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान
- फोटो : इंस्टाग्राम
शव के हो गए टुकड़े-टुकड़े
इससे रामकेश के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पुलिस और दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची। आग पर काबू पाया गया तो अंदर रामकेश के शव के अवशेष मिले। पुलिस को शुरुआती जांच में लगा कि शायद कमरे में खुद आग लगने से हादसा हुआ। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुलाया गया और छानबीन हुई।