{"_id":"6949651ea987bebdd80adc89","slug":"the-out-of-control-audi-hit-three-vehicles-and-collided-with-a-truck-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-117208-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: बेकाबू ऑडी तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ट्रक से टकराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: बेकाबू ऑडी तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ट्रक से टकराई
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल चालक अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। बेकाबू ऑडी कार दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार दोपहर में सड़क पर खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सर्विस रोड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में ऑडी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ओखला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि ओखला फेज-1 के सामने सर्विस रोड पर हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हरियाणा नंबर की ऑडी कार चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया था, इसके चलते हादसा हुआ। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑडी अंतत: एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने के बाद जाकर रुकी। पुलिस के अनुसार हादसे में ऑडी का चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत पीसीआर वैन के जरिये इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। उन्होंने बताया कि उस समय खड़ी गाड़ियां खाली थीं, इसलिए किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई।
मेेकेनिकल फेलियर की बात सामने आई
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मेेकेनिकल फेलियर की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि ये ऑडी इलेक्ट्रॉनिक कार डीएलए फार्म हाउस ,छतरपुर में रहने वाले व्यवसायी विकास नारंग की है। उनका ड्राइवर बिहार निवासी रामबाबू सोमवार को सुबह उन्हें ओखला स्थित कार्यालय में छोड़कर वापस जा रहा था। घटनास्थल पर कार अनियंत्रित हो गई और सामने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, मगर ब्रेक नहीं लगे। उसने जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए कार ट्रक की तरफ मोड़ दी। ट्रक से टकराने के बाद कार क्षतिग्रस्त होकर रुक गई।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। बेकाबू ऑडी कार दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार दोपहर में सड़क पर खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सर्विस रोड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में ऑडी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ओखला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि ओखला फेज-1 के सामने सर्विस रोड पर हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हरियाणा नंबर की ऑडी कार चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया था, इसके चलते हादसा हुआ। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑडी अंतत: एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने के बाद जाकर रुकी। पुलिस के अनुसार हादसे में ऑडी का चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत पीसीआर वैन के जरिये इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। उन्होंने बताया कि उस समय खड़ी गाड़ियां खाली थीं, इसलिए किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई।
मेेकेनिकल फेलियर की बात सामने आई
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मेेकेनिकल फेलियर की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि ये ऑडी इलेक्ट्रॉनिक कार डीएलए फार्म हाउस ,छतरपुर में रहने वाले व्यवसायी विकास नारंग की है। उनका ड्राइवर बिहार निवासी रामबाबू सोमवार को सुबह उन्हें ओखला स्थित कार्यालय में छोड़कर वापस जा रहा था। घटनास्थल पर कार अनियंत्रित हो गई और सामने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, मगर ब्रेक नहीं लगे। उसने जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए कार ट्रक की तरफ मोड़ दी। ट्रक से टकराने के बाद कार क्षतिग्रस्त होकर रुक गई।
विज्ञापन
विज्ञापन