{"_id":"5c6a0fb6bdec22738335f7f7","slug":"tuition-teacher-did-sexual-assault-with-tenth-grade-student-in-delhi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दसवीं कक्षा के छात्र के साथ ट्यूशन टीचर ने किया यौन शोषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दसवीं कक्षा के छात्र के साथ ट्यूशन टीचर ने किया यौन शोषण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: राजेश सैनी
Updated Mon, 18 Feb 2019 07:21 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : pexels.com

Trending Videos
आनंद विहार इलाके में दसवीं कक्षा के छात्र के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप ट्यूशन टीचर पर है कि ट्यूशन पढ़ाने के दौरान वह छात्र के साथ लुकाछिपी का खेल खेलने लगा और वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने छात्र को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी, लेकिन पीड़ित ने अपने परिजनों को सारी बात बता दी। परिजनों की शिकायत पर आनंद विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्यूशन टीचर इमरान (33) को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक 15 साल का छात्र अपने परिजनों के साथ आनंद विहार इलाके में रहता है। वह इमरान नाम के ट्यूशन टीचर से अंग्रेजी का ट्यूशन लेता था। इमरान उसे घर में आकर पढ़ाता था। शुक्रवार को छात्र घर पर अकेला था। इसी दौरान इमरान वहां पहुंचा। पढ़ाई के दौरान वह छात्र के साथ लुका छिपी का खेल खेलने लगा। आरोप है कि छात्र बाथरूम में छिपा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और छात्र को पकड़ कर उसके साथ यौन शोषण किया। वह बच्चे को किसी को नहीं बताने की धमकी देकर चला गया। माता-पिता के घर लौटने पर पीड़ित ने सारी बात बता दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया और पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ट्रक ने ग्रामीण सेवा चालक को कुचला, मौत
नंद नगरी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रामीण सेवा ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक और ऑटो के बीच आने से चालक की मौत हो गई। ग्रामीण सेवा के खराब होने पर चालक उसे रोककर पीछे खड़ा था। मरने वाले की शिनाख्त योगेश शर्मा (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि योगेश बुलंदशहर का रहने वाला था। शनिवार सुबह को वह ग्रामीण सेवा ऑटो लेकर नंद नगरी इलाके में आया हुआ था। यहां उसका ऑटो खराब हो गया। उसने ऑटो को साइड में खड़ा कर रखा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने योगेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
नंद नगरी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रामीण सेवा ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक और ऑटो के बीच आने से चालक की मौत हो गई। ग्रामीण सेवा के खराब होने पर चालक उसे रोककर पीछे खड़ा था। मरने वाले की शिनाख्त योगेश शर्मा (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि योगेश बुलंदशहर का रहने वाला था। शनिवार सुबह को वह ग्रामीण सेवा ऑटो लेकर नंद नगरी इलाके में आया हुआ था। यहां उसका ऑटो खराब हो गया। उसने ऑटो को साइड में खड़ा कर रखा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने योगेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।