{"_id":"6753d7ffb08518a9e90b3b45","slug":"two-brothers-were-attacked-with-a-knife-in-govindpur-one-died-and-the-other-is-in-critical-condition-2024-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: गोविंदपुर में दो भाइयों पर चाकू से किया हमला, एक की हुई मौत और दूसरे ही हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: गोविंदपुर में दो भाइयों पर चाकू से किया हमला, एक की हुई मौत और दूसरे ही हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 07 Dec 2024 10:38 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
गोविंदपुरी इलाके में दो भाइयों पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। हमले में एक भाई की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, थाना गोविंदपुरी में रात 12:07 बजे झगड़े की एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें दो पड़ोसियों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। झगड़ा साझा शौचालय में फ्लश न करने को लेकर शुरू हुआ था। मामला इतना बढ़ गया कि दो भाइयों सुधीर और प्रेम व उनके एक दोस्त सागर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सुधीर की मौत हो गई और प्रेम की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटे संजय (20 वर्ष), राहुल (18), एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। भीकम गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है।
आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6, 482 में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनका शौचालय साझा है। झगड़ा तब शुरू हुआ जब आरोपी के नाबालिग बेटे ने साझा शौचालय का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया। मृतक के सीने पर हृदय के पास तथा चेहरे और सिर पर रसोई के चाकू से वार के निशान हैं।