{"_id":"6932ce6c7834bcfea90efe7c","slug":"weapons-supplied-from-aligarh-to-criminals-in-delhi-four-arrested-including-the-supplier-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: अलीगढ़ से दिल्ली के बदमाशों के लिए हथियार की सप्लाई, सप्लायर समेत चार गिरफ्तार; गैंग का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: अलीगढ़ से दिल्ली के बदमाशों के लिए हथियार की सप्लाई, सप्लायर समेत चार गिरफ्तार; गैंग का खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:52 PM IST
सार
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हथियार लाकर दिल्ली में बदमाशों का सप्लाई करते थे। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने अलीगढ़ से हथियार लाकर दिल्ली के बदमाशों को सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक सप्लायर भी शामिल है। इनके कब्जे से पुलिस ने आठ पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए हैं।
Trending Videos
उत्तरी परिक्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ को जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले बाबू उर्फ असलम के हथियार लेकर मॉडल टाउन आने की जानकारी मिली। इस सूचना पर निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मॉडल टाउन स्थित ड्रेन के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और पांच कारतूस बरामद कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में उसने बताया कि 2024 में वह हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। जेल से बाहर आने के बाद उसकी मुलाकात संतोष से हुई, जो अलीगढ़ यूपी से अवैध हथियार लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था। वह उसके साथ काम करने लगा। पुलिस ने बाबू के निशानदेही पर संतोष को गिरफ्तार कर लिया। उसके निर्माणाधीन मकान से पांच पिस्टल, और 25 कारतूस बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग के सदस्य मोहम्मद बिलाल को इस मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। वह हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था। उससे पूछताछ कर पुलिस ने हथियार सप्लायर अजीम को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाबू पर दिल्ली में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के दो मामले और यूपी में चोरी व आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। भलस्वा डेयरी निवासी संतोष पर हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। भलस्वा निवासी मोहम्मद बिलाल हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। वहीं अलीगढ़ यूपी निवासी अजीम पर आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं।