Delhi pollution: अभी भी खतरनाक है दिल्ली-एनसीआर की हवा, जानिए आपके शहर में कितनी है AQI
दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। जिससे स्मॉग की परत छाने के साथ-साथ लोगों को आंखों में जलन तथा सांस लेने में परेशानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। जिससे स्मॉग की परत छाने के साथ-साथ लोगों को आंखों में जलन तथा सांस लेने में परेशानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में लगातार तीन दिन से AQI कम जरूर हो रहा है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। आज भी AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। प्रदूषण और धुंध के मामले में दिल्ली- एनसीआर का भी यही हाल है। यहां भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है।
शहर AQI
ग्रेटर नोएडा 343
आगरा 110
बागपत 326
बरेली 113
गाजियाबाद 329
गोरखपुर 173
हापुड़ 177
झांसी 95
कानपुर 174
लखनऊ 225
मेरठ 205
मुरादाबाद 29
मुजफ्फरनगर 292
नोएडा 311
प्रयागराज 129
वाराणसी 98
वृंदावन 32
चंडीगढ़ 290
दिल्ली (वजीरपुर) 384
दिल्ली (रोहिनी) 375
श्रीनगर 58
भोपाल 191
जबलपुर 138
अमृतसर 150
बठिंडा 136
पटियाला 249
देहरादून 111
अम्बाला 279
हिसार 160
रोहतक 273
पंचकूला 182
फरीदाबाद 350
गुरुग्राम 213
जानकारी के लिए बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है। दिल्ली में अभी भी 326 AQI के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।