सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi News : the story of a couple who struggle for life during lockdown

अनकही कहानियां : नौकरी छूटी, घर भी गया ...दंपती ने राजमा-चावल बेचकर बनाई पहचान

किशन कुमार, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 03 Apr 2021 05:25 AM IST
सार

  • पूर्व सांसद के यहां थी नौकरी मगर लॉकडाउन से छिना काम
  • गाड़ी को बनाया आशियाना और खोल दी दुकान

विज्ञापन
Delhi News : the story of a couple who struggle for life during lockdown
करन और अमृता... - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गत वर्ष कोरोना की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के आगे नौकरी का संकट खड़ा हो गया था। महमारी ने कई लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया गया था। इसी में शामिल हैं तालकटोरा स्टेडियम के पास छोले व राजमा चावल बेचने वाले दंपती अमृता व करन। इनके राजमा चावल के साथ इनकी संघर्ष की कहानी के चर्चे अब दिल्ली ही नहीं बल्कि विदेश तक पहुंच चुके हैं और अमेरिका, कनाडा व अन्य देशों से भारतीय इनसे मिलने की चाहत रखते हैं।

Trending Videos


दरअसल, करन पहले एक सांसद के यहां ड्राइवर का काम करते थे। अचानक से लगे लॉकडाउन से उनकी जिदंगी में भी रफ्तार पर ब्रेक लग गया। सांसद के यहां से नौकरी गई तो रहने के लिए मिली सरकारी छत को भी छोड़ना पड़ा। इसके बाद रहने का संकट भी खड़ा हो गया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। ससुर ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए गुजारा बसर करने के लिए कुछ समय के लिए गाड़ी दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


दो महीने तक गाड़ी को ही बनाया घर
गाड़ी मिलने के बाद दंपती ने गाड़ी को ही आशियाना बनाया। करीब दो माह तक दोनों गाड़ी में ही सोते और गुरुद्वारे के सहारे रोटी और सब्जी पर गुजारा होता। इसके बाद पत्नी अमृता के कहने पर गाड़ी में ही होटल खोलने का विचार किया। इसके लिए घर का सामान बेचकर होटल खोलने की तैयारी की।

नवंबर में वायरल हुआ वीडियो
दंपती की कहानी व संघर्ष को लेकर गत वर्ष नवंबर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद दोनों की कहानी को न सिर्फ दिल्ली वासियों ने सराहा बल्कि देश के साथ विदेश तक कहानी के चर्चे हुए। इसके बाद दिल्ली के दूर दराज के लोग दंपती से मिलने व मदद के लिए पहुंचे। करन ने बताया कि वर्तमान में अमेरिका, कनाडा व अन्य देशों में रह रहे भारतीयों ने वीडियों देखने के बाद मिलने की मंशा जताई है। साथ ही विदेश में भी उनके राजमा व छोले चावल प्रसिद्ध हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसमें विदेश में पढ़ रहे विद्यार्थियों का समूह भी शामिल है जो मिलने की चाहत रखता है।

भविष्य में अपना रेस्तरां खोलने की है तैयारी
दंपती ने बताया कि भविष्य में कभी होटल चलाने का सोचा नहीं था। अब इसी के सहारे जीवन चलाने का मन बना लिया है। यही वजह है कि भविष्य में अब अपना रेस्तरां खोलने का प्रयास है। दंपती ने बताया कि जनवरी के बाद से काम हल्का हो गया है, लेकिन आगे भी उम्मीद जारी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed