सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Police change the Donald Trump security plan due to Jafrabad Violence for CAA

CAA पर हिंसक प्रदर्शन से उड़ी सुरक्षा एजेंसियों की नींद, ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर किए बदलाव

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 24 Feb 2020 06:18 PM IST
सार

नए सिक्योरिटी प्लान के तहत मंगलवार को जब राष्ट्रपति ट्रंप नई दिल्ली में होंगे तो उस दौरान मेट्रो स्टेशनों को लेकर भी कोई एडवायजरी जारी की जा सकती है।

विज्ञापन
Delhi Police change the Donald Trump security plan due to Jafrabad Violence for CAA
caa protest Delhi - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीएए पर जाफराबाद में एकाएक हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गई हैं। रात को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आगरा से दिल्ली आ रहे हैं, इसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अपने प्लान में कई तरह के बदलाव किए हैं।
Trending Videos


पहले लुटियन जोन के कई इलाकों को सील नहीं किया जाना था, लेकिन अब सीएए के विरोध प्रदर्शन की आग जिस तरह से भड़की है, उसे देखते हुए हैदराबाद हाउस, इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक-साउथ ब्लॉक, रेल भवन, उद्योग भवन, नॉर्थ अवेन्यू और साउथ एवेन्यू के आसपास के इलाके में चच्चे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जहां पर भी ट्रंप की यात्रा का रूट लगेगा, वहां से तीन किलोमीटर दूरी तक का इलाका संवेदनशील घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि वहां धारा 144 जैसे हालात नहीं होंगे, लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान मौजूद रहेंगे। नए सिक्योरिटी प्लान के तहत मंगलवार को जब राष्ट्रपति ट्रंप नई दिल्ली में होंगे तो उस दौरान मेट्रो स्टेशनों को लेकर भी कोई एडवायजरी जारी की जा सकती है।

 

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस एवं दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि जाफराबाद में चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो जाएगा। करीब दो बटालियन को वहां पर तैनात किया गया था। सोमवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा के रास्ते में थे, तो उस वक्त जाफराबाद में एकाएक पथराव एवं गोलीबारी की घटना हो गई।


सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे किसी भी तरह इस मामले को शांत करें। इसके बाद मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई। इसमें दिल्ली पुलिस और आईबी के अलावा दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहे।

बताया जा रहा है कि ट्रंप के जितने भी अधिकारिक कार्यक्रम हैं, वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। पहले ट्रंप के रूट वाली सड़क को छोड़कर बाकी के मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खुला छोड़ा गया था।

अब करीब दो तीन किलोमीटर के क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। आरएएफ की कई कंपनियां को मेट्रो स्टेशनों के आसपास लगाया गया है। ट्रंप की यात्रा के दौरान जब कुछ समय के लिए सड़क मार्ग को पूरी तरह बंद करने के अलावा निकटवर्ती मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव हो सकता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed