{"_id":"64c9ac5206e52b7ccf0abbf3","slug":"delhi-protocols-will-be-made-in-hospitals-for-dengue-2023-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : डेंगू के लिए अस्पतालों में बनेंगे प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, आज से दौरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : डेंगू के लिए अस्पतालों में बनेंगे प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, आज से दौरा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 02 Aug 2023 06:38 AM IST
विज्ञापन
सार
साथ ही कहा गया है कि हर मरीज को बेहतर उपचार दिया जाए। मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक सहित अन्य अस्पताल के प्रमुख के साथ बैठक कर डेंगू को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

dengue
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में बचाव के लिए प्रोटोकॉल बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि हर मरीज को बेहतर उपचार दिया जाए। मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक सहित अन्य अस्पताल के प्रमुख के साथ बैठक कर डेंगू को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

Trending Videos
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो भी स्कूल डेंगू पर निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्कूल बच्चों से पूरी बाजू की शर्ट पहन कर आने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि वह खुद बुधवार को कुछ स्कूलों का दौरा करेंगे। साथ ही क्षेत्र के डीएम को भी निरीक्षण के लिए बोला जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है। बारिश के कारण वेक्टर जनित बीमारियां बढ़ रही हैं। यहीं कारण है कि इस बार डेंगू के मामले भी बढ़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने कहा कि मंगलवार को लोकनायक अस्पताल का निरीक्षण किया और कुछ खामियां पाई गईं, जिन्हें ठीक करने को कहा गया। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में डेंगू को लेकर पूरी तैयारियां की गई है। साथ ही बचाव के लिए एमसीडी आयुक्त को निर्माणाधीन इमारतों वाले क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर ड्रोन का उपयोग करके फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि अगर बजट की कमी है, तो दिल्ली सरकार फंड देगी। वहीं आई फ्लू के मामलों में वृद्धि देखकर स्कूलों को सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है।
डेंगू मरीजों के लिए हो अलग व्यवस्था
मंत्री ने डेंगू मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। दरअसल उन्हें लोकनायक अस्पताल में डेंगू का एक मरीज बिना मच्छरदानी के मिला। इस पर उन्होंने मौजूदा स्टाफ से नाराजगी जताई और तुरंत प्रभाव से उस मरीज को अलग बेड पर मच्छरदानी लगाकर उसका इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए एक पूरा अलग एरिया बनाया जाए, जहां पर सिर्फ डेंगू के मरीजों को ही रखा जाए, और डॉक्टरों तथा अन्य मेडिकल स्टाफ की एक पूरी टीम को केवल डेंगू के मरीजों की देखरेख में तैनात किया जाए।
ड्रोन से दवाओं का छिड़काव आज से
नई दिल्ली। एमसीडी बुधवार से मच्छरों के लार्वा को रोकने के लिए ड्रोन की मदद लेने की शुरूआत कर रही है। इस संबंध में एमसीडी ने पूरी तैयारी कर ली है। एमसीडी अधिकारियों ने मंगलवार को ड्रोन से कीटनाशक का छि़ड़काव करने का ट्रायल किया। उसका ट्रायल कामयाब होने पर एमसीडी ने बुधवार से ड्रोन का मैदान में उतारने का निर्णय लिया। महापौर शैली ओबराय ने बताया कि ड्रोन 30 लीटर कीटनाशक लेकर उडान भर सकता है। ब्यूरो
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि यदि किसी में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत जांच करवाएं। साथ ही डेंगू से बचाव के लिए विशेष ध्यान दें।
भोजन वितरण विधि में भी सुधार के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की और भोजन वितरण की विधि पर नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश जारी किए कि मरीजों को खाना प्लेट में रख कर दिया जाए, इस प्रकार भोजन वितरण से बीमारियां और अधिक फैलने की संभावना रहती है।