{"_id":"68cd55ec1a0e1c221400678b","slug":"fake-visa-racket-busted-punjab-agent-arrested-ashram-news-c-340-1-del1004-105490-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi News: फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब का एजेंट गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi News: फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब का एजेंट गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
यूके जाने वाले लोगों को नकली वीजा उपलब्ध कराते थे
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब के एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य यूके जाने के इच्छुक लोगों के लिए नकली वीजा उपलब्ध कराते थे।
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि मामला तब सामने आया जब पंजाब के कपूरथला की युवती को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन जांच के दौरान लंदन यात्रा के लिए रोका गया। जांच में उसके पासपोर्ट पर चिपकाया गया यूके वीजा फर्जी पाया गया। इस पर भारतीय न्याय संहिता और पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और युवती अमरजीत कौर को हिरासत में लिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसका भाई लंदन में रहता है और उसने आईईएलटीएस परीक्षा में असफल होने के बाद पंजाब निवासी एजेंट सरवन सिंह उर्फ कोहली को 5 लाख रुपये दिए थे। पुलिस के अनुसार, सरवन और उसके सहयोगियों ने महिला को कुल 22 लाख में यूके वीजा और यात्रा की व्यवस्था कराने का झांसा दिया था। तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया इनपुट के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट थाने की एक टीम ने कपूरथला से आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि सितंबर माह में अब तक फर्जी वीजा, पासपोर्ट, धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित मामलों में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।

अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब के एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य यूके जाने के इच्छुक लोगों के लिए नकली वीजा उपलब्ध कराते थे।
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि मामला तब सामने आया जब पंजाब के कपूरथला की युवती को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन जांच के दौरान लंदन यात्रा के लिए रोका गया। जांच में उसके पासपोर्ट पर चिपकाया गया यूके वीजा फर्जी पाया गया। इस पर भारतीय न्याय संहिता और पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और युवती अमरजीत कौर को हिरासत में लिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसका भाई लंदन में रहता है और उसने आईईएलटीएस परीक्षा में असफल होने के बाद पंजाब निवासी एजेंट सरवन सिंह उर्फ कोहली को 5 लाख रुपये दिए थे। पुलिस के अनुसार, सरवन और उसके सहयोगियों ने महिला को कुल 22 लाख में यूके वीजा और यात्रा की व्यवस्था कराने का झांसा दिया था। तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया इनपुट के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट थाने की एक टीम ने कपूरथला से आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि सितंबर माह में अब तक फर्जी वीजा, पासपोर्ट, धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित मामलों में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन