सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Home ministry ban internet services at farmers protest sites in Singhu Ghazipur and Tikri borders till 2nd february

सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर दो फरवरी तक नहीं चलेगा इंटरनेट, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विक्रांत चतुर्वेदी Updated Mon, 01 Feb 2021 02:24 PM IST
विज्ञापन
Home ministry ban internet services at farmers protest sites in Singhu Ghazipur and Tikri borders till 2nd february
किसान आंदोलन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर अब दो फरवरी (मंगलवार शाम) तक इंटरनेट नहीं चलेगा। अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश पर किसान विरोध स्थलों पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को मंगलवार रात तक बढ़ा दिया गया है।  
Trending Videos


तीनों बॉर्डर के अलावा, जहां किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके निकटवर्ती क्षेत्रों में भी इंटरनेट नहीं चलेगा। 31 जनवरी की रात 11 बजे से 2 फरवरी की रात 11 बजे तक इंटरनेट नहीं चलेगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए लिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें तीनों बॉर्डरों पर और उनके आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक शुरू में 29 जनवरी की रात 11 बजे लगाया गया था। जो 31 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी था। वहीं 26 जनवरी को भी किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थीं।

हरियाणा के 14 जिलों में अभी भी इंटरनेट बंद
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने यमुनानगर, रेवाड़ी और पलवल में इंटरनेट सेवाएं रविवार को बहाल कर दीं। अभी प्रदेश के 14 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत और झज्जर में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। सिर्फ वॉयस कॉल ही कर सकेंगे। 

स्थिति शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए लिया निर्णय
सरकार ने किसान आंदोलन के मद्देनजर स्थिति शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है। गृह विभाग ने 14 जिलों में मोबाइल इंटरनेट की 2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए, जीपीआरएस, एसएमएस सेवाओं (केवल अधिसंख्य एसएमएस) और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने की अवधि 1 फरवरी 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed