सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Railways plans to run over 12,000 special trains for Diwali and Chhath Puja

Indian Railways: 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें, एक करोड़ यात्रियों को सुविधा; दिवाली और छठ के लिए बड़ी तैयारी

एएनआई, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 20 Oct 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। ताकि एक करोड़ यात्रियों को घर पहुंचाने में सुविधा हो। प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा बल और क्लोन ट्रेनें तैनात की गई हैं।

Railways plans to run over 12,000 special trains for Diwali and Chhath Puja
स्टेशन पर यात्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस साल 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। 12 लाख कर्मचारी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। पिछले चार दिनों में नई दिल्ली से 15 लाख यात्री अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं।

Trending Videos


यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि इस साल 12,000 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर इस साल 12,000 से अधिक ट्रेनें चलाने के लिए व्यापक योजनाएं तैयार की हैं। पिछले कुछ दिनों में हमने जो ट्रेनें चलाई हैं, उनसे विशेष ट्रेनों के माध्यम से लगभग एक करोड़ यात्रियों को सुविधा प्रदान की गई है।
 


 

इन ट्रेनों को चलाने का मुख्य उद्देश्य उन बड़ी संख्या में लोगों को सुविधा प्रदान करना है जो त्योहारों के दौरान अपने घरों की ओर यात्रा करना चाहते हैं। हमने सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं, सभी स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की सुविधा बढ़ाई है। सभी रेलवे व्यवस्थाओं की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। 12 लाख रेलवे कर्मचारी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं। 

पिछले साल, हमने 7,724 विशेष ट्रेनें चलाई थीं। इस साल हम 12,000 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पिछले चार दिनों में, नई दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों के माध्यम से लगभग 15 लाख यात्री अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलवे की इस पहल से लाखों प्रवासी मजदूरों और परिवारों को अपने घर लौटने में आसानी होगी। 

विशेष ट्रेनों की संख्या में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष जोर दिया है। त्योहारी सीजन में स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं ताकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को भी जगह मिल सके।नोट: टिकट बुकिंग और ट्रेन शेड्यूल के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप की जांच करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed