Delhi Diwali: रोशनी से जगमगाई राजधानी... बाजारों में रौनक, दिल्लीवाले आज छोड़ेंगे खुशियों की फुलझड़ियां
Diwali Celebration in Delhi : रोशनी और खुशियों का पर्व दिवाली पर राजधानी जगमग है। बाजारों में रौनक है, घर-आंगन सजे हैं और अपनों के साथ मिलन की खुशी से माहौल उमंग से भरा है। इस बार भी दीपों की लौ के साथ पर्यावरण की चिंता पर संतुलन साधने की कोशिश होगी। ग्रीन पटाखों की रोशनी से आसमान नहाएगा लेकिन दिलों की सच्ची रोशनी वही होगी जो प्रकृति को सुरक्षित रखे...

विस्तार
दिल्ली में दिवाली के लिए हर गली, मोहल्ला और बाजार सजावटी लाइटों से चमक उठा है। मकानों की बालकनियों में लटकती झालरें और दुकानों पर सजी मिठाइयों की ट्रे त्योहार की खुशियां बयां कर रही हैं। लोग एक-दूसरे को मिठाइयां और उपहार देकर त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब उस पल का इंतजार है जब माता लक्ष्मी आैर गणेश जी का पूजन करने के बाद परिजनों के साथ ग्रीन पटाखे छुड़ाने है। सुरिक्षत दिवाली के लिए पुलिस ,स्वास्थ्य विभाग और एमसीडी ने भी तैयारी कर ली हैं।

राजधानी के तमाम मार्केट, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन से लेकर हवाई अड्डों के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दिवाली के फौरन बाद छठ पर्व तक सुरक्षा के यह इंतजाम जारी रहेंगे। दिल्ली सरकार ने तमाम अस्पताल के अलावा पूरे सरकारी तंत्र को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली के सभी बड़े और छोटे अस्पतालों को दिवाली पर होने वाली किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी वासियों को ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को छोटी दिवाली के पर एक्यूआई 395 के पास रहा। दिल्ली सरकार, दमकल और पुलिस ने सभी से सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की है।
पटाखों के साथ बरतें सावधानी
- किसी भी सूरत में नॉन ग्रीन पटाखें न जलाएं
- यदि बच्चे पटाखें जला रहे हैं तो उनके साथ बड़े जरूर हों
- हमेशा पटाखे खुले मैदान में ही जलाएं
- रॉकेट हमेशा ऊपर की ओर छोड़े
- छतों को साफ कर वहां से ज्वलनशील पदार्थ को हटा लें
- पटाखे जलाने के दौरान अपने पास पानी और बालू का इंतजाम भी जरूर करें
- पटाखों को हमेशा दूर से ही आग लगाएं
- चिंगारियां छोड़ने वाले पटाखों के पास नहीं जाना चाहिए।
- पटाखें जलाते समय जूते पहनें
- दीये जलाते समय उसे पर्दे या ज्वलनशील जगह पर न रखें
- कम उम्र के बच्चों को पटाखों के पास न जाने दें
- बच्चों को कभी भी खुद पटाखे जलाने न दें
- पटाखे न फूटें तो उन्हें दोबारा जलाने की कोशिश न करें
- पटाखे से जल जाएं तो सबसे पहले उस हिस्से को नल के नीचे बहते पानी से राहत दिलाएं। खुद से किसी दवा को न लगाएं
आंखों का रखें विशेष ख्याल
सफदरजंग अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज रंजन ने कहा कि आंख में चिंगारी या बारूद का कण जला जाए तो तुरंत साफ पानी से आंख धोएं। आंख न रखड़े। कॉन्टैक्ट लैंस पहनते है तो उसे निकाल दें। खुद से दवा न डालें। पटाखे जलाते समय प्रोटेक्टिव गॉगल्स जरूर पहनें।
सफाई के लिए एमसीडी अलर्ट
दिवाली के बाद राजधानी में सड़कों और गलियों में कूड़ा न जमा हो, इसके लिए एमसीडी ने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर तलब किया है। जोनल और वार्ड स्तर के अधिकारियों को सुबह से सफाई व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
पूजा सामग्री, दीयों, फूलों, मिठाई के डिब्बों और पटाखों के अवशेष उठाने के लिए अतिरिक्त ट्रक और लोडर तैनात किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
अस्पताल हाई अलर्ट पर रहेंगे
दिवाली पर पटाखों से जलने वाले और आग संबंधी घटनाओं के पीड़ितों के उपचार के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल आैर सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में 20-20 बेड आरक्षित किए गए हैं। लोकनायक अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रफुल कुमार ने बताया कि बर्न एंड प्लास्टिक विभाग में 90 बेड आरक्षित हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. मनोज झा ने कहा कि इमरजेंसी के लिए पूरी टीम उपलब्ध रहेगी।
कूड़ा सही जगह डाले ताकि सभी त्योहार मना सकें
एमसीडी ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार के बाद घरों का कचरा निर्धारित स्थान पर डालें। त्योहार के अगले दिन कूड़ा सही जगह पर होगा तो सफाई जल्द हो जाएगी और कर्मचारी भी परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे। कूड़ा बिखरा होने से कर्मचारियों को सफाई में ज्यादा समय लगेगा।
त्योहार की थाली में स्वाद संग सेहत का भी ख्याल
दीपावली का त्योहार आते ही बाजारों में मिठाइयों की खुशबू फैल जाती है, लेकिन इस बार मिठास का अंदाज बदला है। पहले जहां लोगों की पसंद पारंपरिक मिठाइयां जैसे लड्डू, बर्फी, गुजिया और जलेबी तक सीमित थी। अब सेहत के साथ स्वाद को प्राथमिकता त्योहारी थाली में दी जा रही है। बाजारों में शुद्ध घी के साथ शुगर-फ्री, लो-कैलोरी और ग्लूटन-फ्री मिठाइयों की मांग बढ़ी है।
पूर्वी दिल्ली के कई नामी मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि इस बार ग्राहकों की पहली पसंद काजू कतली और रसगुल्ले की जगह फ्यूजन डेजर्ट जैसे चॉकलेट बर्फी, पनीर ट्रफल्स, मिल्क केक मूस और ओट्स लड्डू भा रहे हैं। डायबिटीज और फिटनेस के प्रति बढ़ती सजगता ने लोगों के खाने-पीने के तौर-तरीकों को भी प्रभावित किया है। शहर के बड़े स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शुगर-फ्री और वीगन मिठाइयों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। ग्राहक रमेश ने बताया कि दूध और खोए में मिलावट ने भी पारंपरिक मिठाइयों से मोह भंग किया है।
शुगर-फ्री काजू कतली और ग्लूटन-फ्री ओट्स लड्डू खूब बिक रहे हैं। लोग स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखना चाहते हैं। वहीं, एक अन्य खरीददार निरंजन पाठक ने बताया कि उन्हें चॉकलेट बर्फी और पनीर ट्रफल्स जैसे फ्यूजन डेजर्ट बहुत पसंद आए।
दिल्ली फायर सर्विस भी मुस्तैद, जगह-जगह तैनात
दीपावली पर आपकी खुशियों में खलल न पड़े इसके लिए दमकल विभाग के 66 फायर स्टेशनों पर 321 गाड़ियां हर हादसे से निपटने के लिए तैयार रहेंगी। दिल्ली के 41 संवेदनशील स्थानों पर क्विक रिस्पोंस व्हीकल (क्यूआरवी) को तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दीपावली देखते हुए दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
सोमवार शाम 5 बजे से तड़के तक यहां तैनात रहेंगी गा़ड़ियां
बाराटूटी चौक, तिलक नगर (पुलिस स्टेशन), लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट (पुलिस स्टेशन), लाल कुंआ चौक (पुलिस स्टेशन), लाहोरी गेट (पुलिस स्टेशन), साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, डीटीसी डिपो कतरन मार्केट, मंगोलपुरी, गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, आजाद मार्केट चौक्र, जयपुर गोल्डन अस्पताल, न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन (मयूर विहार फेज-3), यमुना विहार (न्यू फायर साइट) और राधा स्वामी सतसंग, भाटी माइन।
संबंधित वीडियो-
संकरे स्थानों पर यहां तैनात रहेंगे क्यूआरवी
हस्तसाल गांव, विशाल गार्डन नजफगढ़ रोड, पीवीआर/डीडीए कॉम्प्लेक्स विकासपुरी, महरौली थाने, डेरा गांव मोड़, मैदानगढ़ी, घिटौरनी मेट्रो स्टेशन, बादली औद्योगिक क्षेत्र, संत नगर बुराड़ी मेन चौक, आदर्श नगर/आजादपुर टर्मिनल, वजीरपुर गांव, स्वरूप नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, सोनिया विहार नियर सभापुर गांव, गांधी नगर मार्केट, मेन बाजार पहाड़गंज, अलीपुर पुलिस स्टेशन, खारी बावली, सदर बाजार दिल्ली कैंट, रानी बाग मार्केट, नांगलोई पुलिस स्टेशन, पुल बंगश आजाद मार्केट और पालम गोल चक्कर द्वारका।