सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Police and administration ready for Diwali 321 vehicles deployed 24 hours in 66 fire stations

Delhi Diwali: दिवाली पर पुलिस-प्रशासन तैयार, 66 दमकल केंद्रों में 321 गाड़ियां और QRV भी तैनात

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 20 Oct 2025 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रखने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और जन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए बाजारों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

Delhi Police and administration ready for Diwali 321 vehicles deployed 24 hours in 66 fire stations
दिवाली को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली पर आप सुरक्षित रहें, इसको लेकर दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राजधानी के तमाम मार्केट, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डों के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दिवाली के फौरन बाद छठ पर्व तक सुरक्षा के यह इंतजाम जारी रहेंगे।

Trending Videos


दिल्ली सरकार ने तमाम अस्पताल के अलावा पूरे सरकारी तंत्र को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं। दिल्ली के सभी बड़े और छोटे अस्पतालों को दिवाली पर होने वाली किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी वासियों को ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को छोटी दिवाली के दिन ही एक्यूआई 395 के आसपास रहा। सारे हालात देखते हुए दिल्ली सरकार ने दमकल विभाग को भी तैयार रहने के लिए कहा है। पुलिस व दिल्ली सरकार ने सभी से दिवाली पर एहतियात बरतने की अपील की है।

सुरक्षा के यह रहेंगे इंतजाम-
दिवाली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस की ओर से राजधानी में व्यापक और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षित त्योहार मनाने के लिए प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और व्यावसायिक केंद्रों पर विशेष सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रखने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और जन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। त्योहार के दौरान दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है।

सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए बाजारों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। रविवार को पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने व्यस्त चांदनी चौक इलाके में संयुक्त फ्लैग मार्च किया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सभी जिलों में पैदल गश्त कर रही है। बिजी मार्केट, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी समेत बाकी जगहों पर नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

दीपावली पर दिल्ली फायर सर्विस है तैयार, 66 दमकल केंद्रों में 321 गाड़ियां 24 घंटे तैनात
दीपावली पर आपकी खुशियों में खलल न पड़े इसके लिए दमकल विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसके लिए सोमवार को राजधानी के सभी 66 फायर स्टेशनों पर दमकल की करीब 321 गाड़ियां किसी भी हादसे से निपटने के लिए तैयार रहेंगी। यही नहीं दीपावली पर हादसों की आशंका को देखते हुए फायर विभाग ने सोमवार को राजधानी में विशेष प्रबंध किए हैं। दिल्ली के अलग-अलग 41 संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां दमकल विभाग की गाड़ियां और क्विक रिस्पॉस व्हीकल (क्यूआरवी) को तैनात किया गया है। इनमें से 17 जगहों पर दमकल की गाड़ियां और 24 जगहों पर क्यूआरवी इमरजेंसी के लिए मौजूद रहेंगी। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सभी दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

सोमवार शाम 5 बजे से तड़के तक यहां तैनात रहेंगी गाड़ियां
बाराटूटी चौक, तिलक नगर (पुलिस स्टेशन), लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट (पुलिस स्टेशन), लाल कुंआ चौक (पुलिस स्टेशन), लाहोरी गेट (पुलिस स्टेशन), साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, डीटीसी डिपो कतरन मार्केट, मंगोलपुरी, गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल, न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन (मयूर विहार फेज-3), यमुना विहार (न्यू फायर साइट) और राधा स्वामी सतसंग, भाटी माइन।

संकरे स्थानों पर यहां तैनात रहेंगे क्यूआरवी
हस्तसाल गांव, विशाल गार्डन नजफगढ़ रोड, पीवीआर/डीडीए कॉम्प्लेक्स विकासपुरी, महरौली थाने, डेरा गांव मोड़, मैदानगढ़ी, घिटौरनी मेट्रो स्टेशन, बादली औद्योगिक क्षेत्र, संत नगर बुराड़ी मेन चौक, आदर्श नगर/आजादपुर टर्मिनल, वजीरपुर गांव, स्वरूप नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, सोनिया विहार नियर सभापुर गांव, गांधी नगर मार्केट, मेन बाजार पहाड़गंज, अलीपुर पुलिस स्टेशन, खारी बावली, सदर बाजार दिल्ली कैंट, रानी बाग मार्केट, नांगलोई पुलिस स्टेशन, पुल बंगश आजाद मार्केट और पालम गोल चक्कर द्वारका।

पटाखों के साथ बरतें सावधानी
- किसी भी सूरत में नॉन ग्रीन पटाखें न जलाएं।
- यदि बच्चे पटाखें जला रहे हैं तो उनके साथ बड़े जरूर हों।
- हमेशा पटाखे खुले मैदान में ही जलाएं।
- रॉकेट चलाते समय हमेशा ऊपर की ओर छोड़ें।
- अपनी-अपनी छतों को साफ कर वहां से ज्वलनशील पदार्थ को हटा लें।

- पटाखे जलाने के दौरान अपने पास पानी और बालू का इंतजाम भी जरूर करें।
- पटाखों को हमेशा दूर से ही आग लगाएं।
- चिंगारियां छोड़ने वाले पटाखों के पास नहीं जाना चाहिए।
- पटाखें जलाते समय हमेशा जूते पहनें।
- यदि आप दीये जला रहे हैं तो उसे पर्दे या हिलने वाले चीजे जैसे पर्दो से दूर जलाएं।

दिल्ली पुलिस ने त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए 'ड्रोन दीदी' तैनात कीं
दिल्ली पुलिस ने त्योहारों के सीजन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन संचालन में प्रशिक्षित महिला कर्मियों 'ड्रोन दीदी' को तैनात किया है। 'नेत्र, नेत्रत्व, नारी' अभियान के तहत, महिला पुलिस अधिकारियों, जिन्हें ड्रोन दीदी कहा गया है, उनको तिलक नगर, राजौरी गार्डन, मोती नगर और कीर्ति नगर जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में हवाई निगरानी करने के लिए तैनात किया गया है। ये भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखेंगी, जिससे संदिग्ध गतिविधियों का पता चल सके और यातायात नियंत्रण में भी सहायता होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed