{"_id":"68f54e8dc9c6f0a82509b5c2","slug":"delhi-major-change-in-the-weather-of-the-capital-from-today-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Weather: आज से राजधानी के मौसम में बड़ा बदलाव, आसमान में छाएगी स्मॉग की चादर; दिन में सताएगी गर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Weather: आज से राजधानी के मौसम में बड़ा बदलाव, आसमान में छाएगी स्मॉग की चादर; दिन में सताएगी गर्मी
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।

demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में ठंड का अहसास धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पश्चिमी दिशा से आने वाली नमी और ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम के वक्त हल्की ठिठुरन बढ़ा दी है, जबकि दिन में सूरज की किरणें गर्मी का अहसास करा रही हैं। लोग दिन में पसीने से परेशान हो रहे रहे हैं और रात में उन्हें हल्की सिहरन का अहसास हो रहा है।

Trending Videos
हालांकि, मौसम में बड़ा बदलाव 20 अक्तूबर से देखा जा सकता है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले चार-पांच दिनों से हवाओं की गति धीमी बनी हुई है। इसके चलते दोपहर में गर्मी और प्रदूषण में वृद्धि हो रही है। फिलहाल हवा की गति बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है। ऐसे में आईएमडी ने सोमवार को सुबह के समय कई स्थानों पर धुंध व हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है, जो दोपहर से धुंध व स्मॉग के साथ साफ आसमान में बदल जाएगा।
इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश से लगे पूर्वी राजस्थान पर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके अलावा, 21 अक्तूबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
22 और 23 अक्तूबर को हल्की धुंध
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में इस दीपावली पर हवा की गति धीमी रहेगी। यही नहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं। साथ ही, आतिशबाजी भी देखी जाएगी। इन वजहों से रविवार से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा और स्मॉग खासतौर पर सुबह और शाम के समय छाया रह सकता है।
मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 अक्तूबर को दिल्ली में सुबह के समय कई स्थानों पर स्मॉग या उथला कोहरा छाने की संभावना जताई है। हालांकि, इन तीनों ही दिन दोपहर बाद आसमान साफ रहने का अनुमान है। 22 और 23 अक्तूबर को दिल्ली में सुबह और शाम को हल्की धुंध दिख सकती है।