{"_id":"68f58902d88108235801d1b4","slug":"noida-international-airport-s-inauguration-this-month-in-jeopardy-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna City: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इस माह उद्घाटन खटाई में, अब बिहार चुनाव के बाद की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna City: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इस माह उद्घाटन खटाई में, अब बिहार चुनाव के बाद की संभावना
संदीप वर्मा, यमुना सिटी
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 06:27 AM IST
विज्ञापन
सार
हवाई अड्डे को अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अभी तक ‘एयरोड्रम लाइसेंस’’ नहीं मिला है, जिसके बिना विमानों का संचालन संभव नहीं है। टर्मिनल के हेड समेत कई तरह के फिनिशिंग वर्क अभी चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय भी अभी नहीं मिला है।

जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का 30 अक्तूबर को उद्घाटन होना अब लगभग खटाई में पड़ गया है। हवाई अड्डे को अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अभी तक ‘एयरोड्रम लाइसेंस’’ नहीं मिला है, जिसके बिना विमानों का संचालन संभव नहीं है। टर्मिनल के हेड समेत कई तरह के फिनिशिंग वर्क अभी चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय भी अभी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि बिहार चुनाव के बाद इसका उद्घाटन हो सकता है।

Trending Videos
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने सितंबर माह में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ 30 अक्टूबर को होने की घोषणा की थी। उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 45 दिनों में लखनऊ, अयोध्या, हैदराबाद, बंगलुरू समेत देश के 10 शहरों में उड़ान सेवा शुरू होने का दावा था। हालांकि, अब 30 अक्तूबर के लिए मात्र 8 दिन का समय बचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, हवाई अड्डे के निर्माण में अभी बहुत सा काम बचा है। इसके चलते न तो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से हवाई अड्डे के संचालन का लाइसेंस मिला है। साथ ही निर्माण पूरा होने के बाद इसे न तो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पूरे एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है।