{"_id":"68f4e2ff942b070d6703858e","slug":"love-betrayal-and-murder-three-deaths-on-dhanteras-spark-mourning-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-109169-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: गर्भवती को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, पति ने चाकू छीन प्रेमी को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: गर्भवती को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, पति ने चाकू छीन प्रेमी को मार डाला
विज्ञापन
विज्ञापन
धनतेरस के दिन मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके की वारदात, पति के साथ महिला आई थी मायके
पति की हालत गंभीर, लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा इलाज, महिला का इसी माह होना था प्रसव
पूर्व प्रेमी का था दावा गर्भ में पल रहा बच्चा था उसका, महिला के पति के साथ दोबारा रहने से था नाराज
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में धनतेरस के दिन पति और बच्चों के साथ मायके आई एक गर्भवती शालिनी (22) पर उसके पूर्व प्रेमी शैलेंद्र उर्फ आशु (32) ने हमला कर दिया। पत्नी को बचाने आए पति आकाश (23) की कमर में आशु ने चाकू घोंप दिया। घायल होने के बावजूद आकाश ने आरोपी आशु को काबू किया और फिर चाकू छीनकर उसकी जान ले ली। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि नबी करीम थाना पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शालिनी का भाई रोहित अपनी बहन शालिनी और जीजा आकाश को लेकर लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचा, जहां शालिनी को मृत घोषित कर दिया गया। आकाश की हालत नाजुक देख उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशु को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि पति से झगड़ा होने के बाद शालिनी पड़ोस में रहने वाले आशु के साथ पंजाब में सहमति संबंध में रहने लगी। दोनों करीब आठ माह साथ रहे। आशु से अनबन होने पर शालिनी दो माह पहले ही दोबारा अपने पति आकाश के पास आ गई थी। इससे आशु नाराज था। उसका दावा था कि शालिनी की गर्भ में पल रहा बच्चा उसका था। शनिवार को उसने इसी वजह से हमला किया।
दो, नहीं तीन हत्याएं
पुलिस को पता चला है कि शालिनी 9 माह की गर्भवती थी। इसी माह उसका प्रसव होना था। शालिनी के साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। मां शीला कहना था दो नहीं तीन हत्याएं हुई हैं। आशु ने शलिनी के अलावा उसकी गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार दिया है।

Trending Videos
पति की हालत गंभीर, लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा इलाज, महिला का इसी माह होना था प्रसव
पूर्व प्रेमी का था दावा गर्भ में पल रहा बच्चा था उसका, महिला के पति के साथ दोबारा रहने से था नाराज
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में धनतेरस के दिन पति और बच्चों के साथ मायके आई एक गर्भवती शालिनी (22) पर उसके पूर्व प्रेमी शैलेंद्र उर्फ आशु (32) ने हमला कर दिया। पत्नी को बचाने आए पति आकाश (23) की कमर में आशु ने चाकू घोंप दिया। घायल होने के बावजूद आकाश ने आरोपी आशु को काबू किया और फिर चाकू छीनकर उसकी जान ले ली। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि नबी करीम थाना पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शालिनी का भाई रोहित अपनी बहन शालिनी और जीजा आकाश को लेकर लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचा, जहां शालिनी को मृत घोषित कर दिया गया। आकाश की हालत नाजुक देख उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशु को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि पति से झगड़ा होने के बाद शालिनी पड़ोस में रहने वाले आशु के साथ पंजाब में सहमति संबंध में रहने लगी। दोनों करीब आठ माह साथ रहे। आशु से अनबन होने पर शालिनी दो माह पहले ही दोबारा अपने पति आकाश के पास आ गई थी। इससे आशु नाराज था। उसका दावा था कि शालिनी की गर्भ में पल रहा बच्चा उसका था। शनिवार को उसने इसी वजह से हमला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो, नहीं तीन हत्याएं
पुलिस को पता चला है कि शालिनी 9 माह की गर्भवती थी। इसी माह उसका प्रसव होना था। शालिनी के साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। मां शीला कहना था दो नहीं तीन हत्याएं हुई हैं। आशु ने शलिनी के अलावा उसकी गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार दिया है।