सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Humanity amidst brutality First they stabbed him with a knife then informed his family three people arrested i

हैवानियत के बीच इंसानियत: पहले चाकू से गोदा...फिर घरवालों को दी सूचना, लूट के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 20 Jan 2026 05:20 AM IST
विज्ञापन
सार

खून से लथपथ आशाराम ने जब पानी मांगा तो आरोपियों ने पानी पिलाया और उसे सड़क पर छोड़ गए ताकि किसी की नजर पड़ जाए और उपचार मिल जाए। साथ ही पीड़ित के रिश्तेदारों को फोन भी किया। 

Humanity amidst brutality First they stabbed him with a knife then informed his family three people arrested i
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वारदात ऐसी, जिसमें हैवानियत भी है और हैरान कर देने वाली दया भी। झाड़ी में ले जाकर चाकू से गोदकर लहूलुहान करने के बाद आरोपियों ने 42 वर्षीय आशा राम की पैंट की जेब से नकदी और मोबाइल छीन लिया। खून से लथपथ आशाराम ने जब पानी मांगा तो आरोपियों ने पानी पिलाया और उसे सड़क पर छोड़ गए ताकि किसी की नजर पड़ जाए और उपचार मिल जाए। साथ ही पीड़ित के रिश्तेदारों को फोन भी किया। 

Trending Videos


दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने एक्स कर इस वारदात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सनलाइट कॉलोनी की सराय कालेखां पुलिस चौकी ने लूटपाट की इस वारदात को 12 घंटे में सुलझाते हुए तीनों आरोपियों महिला मुस्कान(19), उसका भाई जुबैर (18) और पति आलम उर्फ राज (26) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पीड़ित के दो मोबाइल, लूटी रकम में 9200 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी आलम उर्फ राज ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने मुस्कान से परिजनों के सामने तो शादी कर ली थी, मगर वह समाज को दिखाने के लिए धूमधाम से शादी करना चाहता था, इसके लिए उसे पैसे की जरूरत थी। इसके लिए लूटपाट कर पैसे कमाने की साजिश रची। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुस्कान को रोड पर खड़ा कर दिया
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 16 जनवरी को आलम ने पत्नी को रात 12.30 बजे रिंग रोड पर एलएमटी के पास खड़ा कर दिया। मूलरूप से गांव परतापुर जिला कासगंज यूपी निवासी व आली गांव, सरिता विहार दिल्ली में रह रहे आशा राम उसकी सहायता के लिए रुके। तभी महिला का पति और भाई उसे खींचकर झाड़ियों में ले गए। यहां दो मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये लूट लिए। एक परिचित से पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने लूटपाट का विरोध किया तो जुबैर ने उसे तीन से चार बार चाकू से वार किया। 

ऑनलाइन मंगाया था चाकू
सनलाइट कॉलोनी थाने के पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि पूछताछ  में जुबैर ने बताया कि चाकू ऑनलाइन मंगाया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया गया है। ऑनलाइन चाकू मंगाना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। 

दया ने बचाई आशाराम की जान 
आरोपियों को लगा कि आशाराम को ऐसी हालत में झाड़ियों में छोड़ा तो वह मर जाएगा। तीनों उसे सड़क तक लाए और छोड़कर भाग गए। इस बीच उधर से गुजरे एक राहगीर ने पीड़ित को लहूलुहान हालत में देखकर पुलिस ने फोन किया। पुलिस ने पीड़ित को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। 

ऐसे पकड़े गए तीनों 
आरोपियों ने आशाराम को लहूलुहान करने के बाद जब उसके परिचित को फोन किया तो उनके नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। साथ ही यूपीआई पेमेंट के जरिये बैंक डीटेल ने आरोपियों का सिजरा पुलिस के सामने रख दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed