{"_id":"68c58cdde1336ad30100cdd5","slug":"lawyers-accused-of-assaulting-a-family-in-tis-hazari-court-ashram-news-c-340-1-del1004-104799-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi News: तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर परिवार से मारपीट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi News: तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर परिवार से मारपीट का आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
वकीलों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज, परिवार ने लिखित नोट पुलिस को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह वकीलों और एक परिवार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना में वकीलों पर परिवार से मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। सूचना मिलने पर सब्जी मंडी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई। वकीलों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि परिवार ने बयान देने से इनकार कर दिया और केवल एक लिखित नोट पुलिस को सौंपा। पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय महिला अपने बेटे हर्ष और बेटी के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंची थी। उनके वकील सैमुअल मसीह पहले से मौजूद थे। विवाद तब शुरू हुआ जब हर्ष ने सैमुअल से अपनी केस फाइल मांगी, जिसे देने से इनकार करने पर बहस बढ़ गई और हाथापाई हो गई। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए अन्य वकीलों ने हर्ष, उनकी मां और बहन से मारपीट की। बुजुर्ग महिला से भी धक्का-मुक्की की गई। वकील सैमुअल मसीह ने दावा किया कि हर्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। एक अन्य वकील ने आरोप लगाया कि हस्तक्षेप करने पर उनके साथ मारपीट हुई और उनकी सोने की चेन छीन ली गई।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह वकीलों और एक परिवार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना में वकीलों पर परिवार से मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। सूचना मिलने पर सब्जी मंडी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई। वकीलों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि परिवार ने बयान देने से इनकार कर दिया और केवल एक लिखित नोट पुलिस को सौंपा। पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय महिला अपने बेटे हर्ष और बेटी के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंची थी। उनके वकील सैमुअल मसीह पहले से मौजूद थे। विवाद तब शुरू हुआ जब हर्ष ने सैमुअल से अपनी केस फाइल मांगी, जिसे देने से इनकार करने पर बहस बढ़ गई और हाथापाई हो गई। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए अन्य वकीलों ने हर्ष, उनकी मां और बहन से मारपीट की। बुजुर्ग महिला से भी धक्का-मुक्की की गई। वकील सैमुअल मसीह ने दावा किया कि हर्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। एक अन्य वकील ने आरोप लगाया कि हस्तक्षेप करने पर उनके साथ मारपीट हुई और उनकी सोने की चेन छीन ली गई।