दिल्ली: अनलॉक-2 में खुल जाएंगी शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट में नहीं छलकेगा जाम, जानें क्या खुलेंगे और क्या नहीं
दिल्ली अब अनलॉक की तरफ बढ़ने लगी है। सोमवार से ज्यादातर दिल्ली खुल जाएगी साथ ही सार्वजनिक वाहनों के चलने से बाजार भी गुलजार होने लगेंगे और सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी।
विस्तार
दिल्ली सोमवार से अनलॉक-2 की पटरी पर दौड़ेगी। जिम, सैलून, स्वीमिंग पूल को छोड़कर बड़े बाजार ही नहीं, आवासीय कालोनियों की सभी दुकानें खुल जाएंगी। विदेशी व देशी शराब की दुकानें भी सोमवार से खुली रहेंगी, लेकिन बंदी से रेस्टोरेंट व बार में जाम छलकाना संभव नहीं होगा। ई-कॉमर्स कंपनियां घर पर सामान डिलीवर कर सकेंगी। हालांकि, अभी धार्मिक स्थल व शादी समारोह को लेकर विशेष राहत नहीं दी गई है।
दिल्ली अब अनलॉक की तरफ बढ़ने लगी है। सोमवार से ज्यादातर दिल्ली खुल जाएगी साथ ही सार्वजनिक वाहनों के चलने से बाजार भी गुलजार होने लगेंगे और सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी। हालांकि नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी और अनावश्यक रूप से या बिना मास्क वालों पर कानूनी कारवाई होगी। डीडीएमए ने सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बाजारों को खोलने की अनुमति दी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर ऑड ईवन फार्मूला भी हट जाएगा। एसोसिएशन स्थानीय स्तर पर दुकानों के नंबर अलॉट कर सकती है जिससे कि ऑड ईवन के अनुसार दुकानें खुल सकें।
उम्मीद है कि जल्द ही जिम, सैलून समेत अन्य गतिविधियों को भी खोला जाए। हिंदुस्तान मार्केंटाइल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्रीभगवान बंसल ने कहा कि ऑड-इवन फार्मूला से व्यापारियों को लाभ नहीं होगा, क्योंकि कोई भी व्यापारी या ग्राहक बाजार पहुंचता है तो सभी तरह की वस्तुएं खरीदता है। ऑड-इवन की वजह से उसे सप्ताह में दो दिन आने की मजबूरी होगी, जिससे उसका खर्च भी बढ़ेगा और खुदरा बाजार में चीजें महंगी हो जाएंगी।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महामंत्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि 40 दिनों तक चलने वाले पूर्ण तालाबंदी के कारण व्यापारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। ऑड-ईवन दिल्ली के व्यापारिक चरित्र से मेल नहीं खाता है। दिल्ली प्रदेश महामंत्री देवराज बवेजा व आशीश ग्रोवर ने कहा कि दिल्ली का एक अलग व्यवसायिक ढांचा है। बेहतर होता कि दिल्ली सरकार दिल्ली के विभिन्न बाजारों को अलग अलग समय पर खोलने की योजना बनाती। रायशुमारी के चैंपियन केजरीवाल ने दिल्ली के किसी भी व्यापारिक संगठन से कोई परामर्श नहीं किया है।
क्या खुलेंगे
मॉल, बाजार ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे। इसके अलावा गली-मोहल्लों की आवश्यक वस्तुओं के साथ ही अन्य दुकानें रोजना सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी।
क्या नहीं खुलेंगी
जिम, स्पा, सलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क व गार्डेन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार, एजुकेशनल और कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा, थिएटर, रेस्टोरेंट और बार, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पुल।