सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   markets in delhi remained open till late night sarojini nagar was closed at 8 o clock

दिल्ली: देर रात तक गुलजार रहे बाजार, लौटी रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 24 Aug 2021 02:19 AM IST
सार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया कि अब बाजार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे। इस ट्वीट के बाद सोमवार से दिल्ली के सभी व्यापारियों ने अपने बाजार को देर रात तक खोल के रखा।

विज्ञापन
markets in delhi remained open till late night sarojini nagar was closed at 8 o clock
दिल्ली में देर रात तक खुले बाजार - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के बाजारों में अब रात भी गुलजार होने लगी है। दिल्ली सरकार के सामान्य समय के अनुसार दुकान खोलने की अनुमति के बाद दिल्ली की ज्यादातर बाजार रात आठ बजे के बाद भी खुली। दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, जनपथ मार्केट समेत कई बाजार देर रात तक गुलजार रही और दिल्ली वाले खरीदारी में जुटे रहे। हालांकि सरोजनी नगर बाजार को रात आठ बजे ही बंद करा दिया गया है। यहां मुनादी कर दिल्ली पुलिस ने सभी दुकाने आठ बजे ही यह कहते हुए बंद करा दिया कि उनके पास डीडीएमए की तरफ से किसी तरह का दिशा-निर्देश नहीं पहुंचा है। 

Trending Videos


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया कि अब बाजार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे। इस ट्वीट के बाद सोमवार से दिल्ली के सभी व्यापारियों ने अपने बाजार को देर रात तक खोल के रखा। उधर सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी की वजह से करोल बाग, लाजपतनगर मार्केट, कमला नगर मार्केट समेत कई बाजार बंद रहे। यहां सिर्फ पटरी बाजार गुलजार रहे। उधर, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मार्केट, पांडव नगर में भी बाजार गुलजार रहे और देर तक लोगों ने खरीदारी की।  
विज्ञापन
विज्ञापन


जनपथ मार्केट
कोविड की वजह से सात बजे के बाद सन्नाटा पसरने वाला जनपथ मिनी मार्केट सोमवार को रात साढ़े आठ बजे के बाद भी गुलजार रहा। ट्रेंडी सामानों की बिक्री वाले बाजार में चहल-पहल रही और विशेषकर युवा इस बाजार में खरीदारी करने में जुटे दिखें। हालांकि स्कूल-कॉलेज के बंद होने की वजह इस बाजार में उतनी भीड़ नहीं उमड़ी जो पहले हुआ करती थी। जनपथ मिनी मार्केट के महासचिव मनोज कुमार मनोजा का कहना था कि त्योहार में देर रात तक बाजार खुलने से व्यापारियों की स्थिति बेहतर होगी साथ ही खरीदारों को भी ज्यादा देर अपने पसंद का सामान खरीदने में सहूलियत होगी।

पालिका मार्केट
कनॉट प्लेस स्थित अंडग्राउंड पालिका मार्केट में चहल पहल देखने को मिली। रात साढ़े आठ बजे के बाद इस मार्केट के मुख्य दरवाजे तो बंद होने लगे लेकिन अंदर की दुकानें नौ बजे तक गुलजार रही और खरीदारी चलती रही। दरअसल सुरक्षा व्यवस्था की वजह से आमूमन यह मार्केट नौ बजे रात तक ही खुलता है। पालिका बाजार शॉप कीपर वेलफेयर महासचिव विनय ठाकुर का कहना था कि दिल्ली सरकार ने बेहतर फैसला लिया है। इस कदम से बाजार में रौनक वापस लौटने लगी है। भीड़ भी बढ़ गई है और ग्राहक खरीदारी करने पहुंचने लगे है। 

रोजनी नगर मार्केट
युवाओं की टोली इस मार्केट में जमकर खरीदारी करते दिखें। फुटपाथ बाजार में भी रौनक देखने को मिला। शाम साढ़े सात बजे इस मार्केट के शटर बंद होने शुरू हो गए। यहां प्रशासन की तरफ से मुनादी शुरू हो गई कि रात आठ बजे तक सभी दुकानें बंद कर दी जाए। सरोजनी नगर बाबू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कार्तिक लाल ने बताया कि दुकानें आठ बजे ही यह कहकर बंद करा दी गई कि एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस में डिस्पैच ऑडर नहीं आया है। सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन प्रधान अशोक रंधावा का कहना था कि प्रशासन लगातर यह कहती रही कि उनके पास देर रात तक बाजार को खोले रखने का किसी तरह का आदेश नहीं है। लिहाजा पूर्ववत आठ बजे ही दुकानें बंद होनी चाहिए। रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री के ट्वीट के बावजूद प्रशासन ने दुकानें बंद करा दी। यहां तक कि शराब बिक्री केंद्र भी आठ बजे ही बंद करा दिया गया।

कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस का मुख्य बाजार ही नहीं हनुमान मंदिर और रिगल के पास लगने वाला फुटपाथ का मार्केट पुरे तरह से गुलजार रहा। यहां भीड़ भी जमकर उमड़ी और खरीदारी भी जमकर होती दिखीं। रेस्टोरेंट, बार में भी लोग देर रात तक पहुंचकर इलाके को गुलजार किए। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गवा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के बाद सोमवार को देर रात तक दुकानें खुली। आठ बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति की वजह से रात सात बजे से ही दुकानों को बंद करने का सिलसिला शुरू हो जाता था, लेकिन सोमवार को भीड़ खुदबखुद जुटी रही और दुकानें भी खुली रही। 

डीडीएमए का निर्देश स्पष्ट नहीं
गफ्फार मार्केट एसोसिएशन के सतेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तो जरूर ट्वीट कर यह कहा है कि अब सभी दुकानें नियत समय तक खुलेंगी, लेकिन डीडीएमए के निर्देश में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में बाजार देर रात तक खोलने की स्थिति में भ्रम है। इस मामले में जल्द ही व्यापारिक संगठन दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर स्थिति को स्पष्ट करने की मांग करेंगे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed