{"_id":"694919b88bc034a575086426","slug":"minor-died-another-injured-in-stabbing-incident-in-delhi-uttam-nagar-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में चाकूबाजी: उत्तम नगर हमले में नाबालिग की मौत, एक घायल; दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में चाकूबाजी: उत्तम नगर हमले में नाबालिग की मौत, एक घायल; दो आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली, पीटीआई
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के उत्तम नगर में चाकूबाजी की घटना में 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर चाकू से किए गए। हमले में 16 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस द्वारा यह जानकारी साझा की गई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, रविवार शाम 7:49 बजे चाकूबाजी की घटना को लेकर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के वहां पहुंचने तक दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि घायलों में से एक समीर मोहम्मद (17) का इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे घायल निजाम (16) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जांच के दौरान दो आरोपियों सुमित उर्फ काना और निखिल उर्फ माथा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।