सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   NIA remands Jasir Bilal Wani for 10 days in Delhi car blast case

पटियाला हाउस कोर्ट की सुनवाई: जसीर बिलाल वानी को 10 दिन की एनआईए रिमांड, खुल सकती है ब्लास्ट से जुड़ी कई परत

संवाद न्यूज एजेंसी, दिल्ली Published by: राहुल तिवारी Updated Tue, 18 Nov 2025 06:32 PM IST
सार

पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में आरोपी जसीर बिलाल वानी को दस दिन की एनआईए रिमांड में भेजा। एनआईए ने उसकी ड्रोन एक्सपर्ट भूमिका, रॉकेट डिजाइन के प्रयास और हमले की साजिश से जुड़े पहलुओं की जांच की आवश्यकता बताई।
 

विज्ञापन
NIA remands Jasir Bilal Wani for 10 days in Delhi car blast case
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष एनआईए कोर्ट ने मंगलवार को जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को दिल्ली में हुए ब्लास्ट के सिलसिले में जांच के लिए 10 दिन की एनआईए रिमांड में भेज दिया। उसे मंगलवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच अदालत में पेश किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने बंद कोर्ट रूम में सुनवाई के बाद वानी को एनआईए हिरासत में भेज दिया। 

Trending Videos


सुनवाई के दौरान एनआईए ने अदालत के सामने कहा कि शहर में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उन्हें उसकी कस्टडी की जरूरत है। एनआईए ने कहा कि ब्लास्ट का मकसद देश के लोगों के मन में डर और घबराहट फैलाना और पब्लिक ऑर्डर को खतरे में डालना था। इसके अलावा, रिमांड मांगते हुए एनआईए ने जसीर उर्फ दानिश की भूमिका पर भी अदालत को अवगत कराया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह ड्रोन का एक्सपर्ट था और उससे एक सटीक रॉकेट डिजाइन करने के लिए संपर्क किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले कश्मीर के रहने वाले जसीर को सोमवार को श्रीनगर से एनआईए की एक टीम ने गिरफ्तार किया, जो कश्मीर घाटी में थी। एनआईए के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जांच से पता चला है कि जसीर ने कथित तौर पर ड्रोन को मॉडिफाई करके और जानलेवा कार बम ब्लास्ट से पहले रॉकेट बनाने की कोशिश करके आतंकी हमले करने के लिए टेक्निकल सपोर्ट दिया था, जिसमें 15 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

एनआईए ने कहा कि आरोपी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है, जो हमले के पीछे एक एक्टिव को-कॉन्स्पिरेटर था और उसने आतंकी हमले की योजना बनाने के लिए आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर काम किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed