Delhi Blast: 'आतंकी बचाओ गैंग सक्रिय... कांग्रेस का हाथ हमेशा आतंकियों के साथ', मसूद के बयान पर BJP का पलटवार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब से यह आतंकवादी हमला हुआ है, तब से ही यह लोग आतंकवादियों का बचाव कर रहे हैं, चाहे वह महबूबा मुफ्ती हों, हुसैन दलवई हों, अबू आजमी हों, इमरान मसूद हों या अनुमा आचार्य हों।
विस्तार
पूनावाला ने आरोप लगाया कि यह पूरा पारिस्थितिकी तंत्र 'राष्ट्रीय नीति' की तुलना में 'वोट बैंक नीति' को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब से यह आतंकवादी हमला हुआ है, तब से ही यह लोग आतंकवादियों का बचाव कर रहे हैं, चाहे वह महबूबा मुफ्ती हों, हुसैन दलवई हों, अबू आजमी हों, इमरान मसूद हों या अनुमा आचार्य हों।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि तुष्टीकरण के नाम पर 'आतंकी बचाओ गैंग' एक बार फिर सक्रिय हो गया है। उन्होंने इसे कोई नई बात नहीं बताते हुए कहा कि यह उनका पुराना तरीका बन गया है। पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस का हाथ हमेशा आतंकवादियों के साथ और इंडिया गठबंधन का हाथ हमेशा आतंकवादियों के साथ है। इसके सबूत आज हम देख सकते हैं। उन्होंने इस बयान को देश की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस की संवेदनहीनता का प्रतीक बताया।
इमरान मसूद ने यह दिया था बयान
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल लोग 'गुमराह' हैं और उनकी हरकतें इस्लाम की सही तस्वीर पेश नहीं करतीं। उन्होंने विशेष रूप से उस वीडियो का उल्लेख किया जिसमें कथित आरोपी उमर उल नबी ने अपनी बात रखी थी, और कहा कि वह उस वीडियो से सहमत नहीं हैं।
आत्महत्या और निर्दोषों की हत्या इस्लाम में जायज नहीं: मसूद
इमरान मसूद ने स्पष्ट किया कि इस्लाम में किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या को जायज नहीं ठहराया गया है। उन्होंने कहा, "आप आत्महत्या कर रहे हैं, अपने साथ-साथ निर्दोष लोगों को भी मार रहे हैं, तो यह इस्लाम की तस्वीर नहीं है, न ही यह इस्लाम का रास्ता है।"