Education For Bharat: दिल्ली में एजुकेशन फॉर भारत कॉन्क्लेव, शिक्षा को मिलेगी नई दिशा; ऐसे करें रजिस्टर
Education for Bharat Conclave: दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में 6 दिसंबर को एजुकेशन फॉर भारत कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इसका संदेश बेहद स्पष्ट है। जब AI कक्षाओं से जुड़ेगा, तभी शिक्षा रोजगार से जुड़ पाएगी।
विस्तार
आयोजन 6 दिसंबर को लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा और इसका संदेश बेहद स्पष्ट है। जब AI कक्षाओं से जुड़ेगा, तभी शिक्षा रोजगार से जुड़ पाएगी। यह आयोजन नए भारत की नींव रखेगा, जहां कक्षा की पारंपरिक सीमाएं न हों और सीखने का अर्थ केवल डिग्री नहीं, बल्कि अवसरों से सीधा रिश्ता बनाना उद्देश्य हो।
नीति और जमीनी हकीकत के बीच संवाद बड़ा मंच
इस एक-दिवसीय उच्च-स्तरीय कार्यक्रम की संरचना बताती है कि यह कोई सामान्य सेमिनार नहीं, बल्कि शिक्षा क्षेत्र के निर्णयकर्ताओं का ऐसा साझा मंच है जहां सिर्फ बातचीत नहीं, बल्कि अमल की तिशा तय होगी।
प्रिंसिपल राउंडटेबल: कल का स्कूल कैसा हो विषय पर परिचर्चा की जाएगी। इसमें देश के चुनिंदा विद्यालय प्रमुख एआई, समावेशिता और नई शिक्षा नीति - 2020 को जमीनी स्तर पर लागू करने की रणनीतियों पर बात करेंगे।
वाइस चांसलर्स राउंडटेबल: भविष्य की यूनिवर्सिटी पर परिचर्चा होगी। इस राउंडटेबल में विश्वविद्यालयों के कुलपति उद्योग की अपेक्षाओं, शोध में एआई की भूमिका और कौशल आधारित उच्च शिक्षा पर केंद्रित विचार साझा करेंगे।
सुबह का सत्र: केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक, 'भारत-फर्स्ट एडटेक मॉडल', 'AI-सक्षम शिक्षक', 'बहुभाषी एवं समावेशी शिक्षा' जैसे विषयों पर होगा।
दोपहर का सत्र: उच्च शिक्षा को 'कैंपस टू कॅरिअर' और 'NEP इम्प्लीमेंटेशन' जैसे जीवन्त मुद्दों पर बात होगी। इनोवेशन एक्सपो देश की अग्रणी एडटेक और स्किलिंग कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीक प्रदर्शित करेंगी।
उत्कृष्टता-नवाचार का राष्ट्रीय सम्मान
शाम का पुरस्कार समारोह आयोजन का सबसे प्रतिष्ठित हिस्सा होगा। इसमें दो श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कार दिए जाएंगे।
पहली श्रेणी
स्कूल उत्कृष्टता पुरस्कार (एडिटर्स च्वाइस): इस श्रेणी के तरह अमर उजाला की संपादकीय टीम द्वारा नवाचार, सामाजिक योगदान और संपूर्ण उत्कृष्टता के लिए चुने गए उत्तर भारत के शीर्ष 30 शहरों के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा।
दूसरी श्रेणी
एडटेक नवाचार पुरस्कार : श्रेणी उन स्टार्टअप्स और प्लेटफॉर्म्स को मंच देगी जो AI, स्किलिंग, लर्निंग एप्स और किफायती शिक्षा-समाधानों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए शिक्षा में तकनीकी बदलाव के असली वाहक बनकर उभरे हैं।
आयोजन की पूरी जानकारी के लिए पाठक वेबसाइट www.educationfor bharat.com पर जाए।
या दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर एडटेक पुरस्कार के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा विशेषज्ञों को यहां मिलेगी नई दिशा
-शिक्षा जगत की उच्च-स्तरीय चर्चाओं में भागीदारी, जिनमें केवल आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे
-NEP 2020 पर नीति-निर्माताओं को सीधे सुनने का अवसर
-देश के प्रमुख एडटेक नवोन्मेषकों से नेटवर्किंग का मौका
-राष्ट्रीय स्तर पर पहचान का अवसर
आयोजन उच्च स्तर पर सार्थक संवाद को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट रूप से तैयार किया गया है। प्रिंसिपल्स और वाइस-चांसलरों के विशेष राउंडटेबल्स और हमारे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स की संरचना, दोनों मिलकर भारत की शिक्षा व्यवस्था के भविष्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।- हिमांशु गौतम