{"_id":"691bebcb380ef527db0148c8","slug":"agency-will-oversee-effective-implementation-of-ayushman-bharat-pradhan-mantri-jan-arogya-yojana-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"AB-PMJAY News: दिल्ली में अस्पतालों की अनदेखी पर लगेगी लगाम, भुगतान प्रक्रिया की होगी निगरानी; ऐसे होगी देखरेख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AB-PMJAY News: दिल्ली में अस्पतालों की अनदेखी पर लगेगी लगाम, भुगतान प्रक्रिया की होगी निगरानी; ऐसे होगी देखरेख
ललित कौशिक, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:15 AM IST
सार
दिल्ली में आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी ने नई इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी चुनने की निविदा जारी की। यह एजेंसी अस्पतालों से समन्वय, भुगतान प्रक्रिया, धोखाधड़ी रोकथाम और कैशलेस उपचार सहित सभी गतिविधियों की देखरेख करेगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की देखरेख एजेंसी करेगी। यह कदम मरीजों को उपचार में मिलने वाली दिक्कतों को दूर करने के मद्देजनर उठाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जा सके।
Trending Videos
दरअसल, इस योजना के तहत अभी ज्यादा अस्पताल जुड़े नहीं है। साथ ही मौजूदा जुड़े अस्पताल मरीजों को उपचार देने में आनाकानी भी करते है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक नई इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। स्टेट हेल्थ एजेंसी ने निविदा भी जारी कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह एजेंसी अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित करने, योजना का संचालन करने, धोखाधड़ी की रोकथाम करने, प्रक्रियाओं का अन्य प्राधिकारी से औपचारिक मंजूरी दिलाने, कॉल सेंटर प्रबंधन, ऑडिट अनुपालन, भुगतान प्रक्रिया और प्रबंधन, राज्य स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती करने, मरीज फॉलोअप, कैशलेस और पेपरलेस उपचार, प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन कवर, योग्य लाभार्थियों को शामिल करने सहित कई दूसरे कार्यों की देखरेख करेगी।
दिल्ली में यह योजना अप्रैल वर्ष में लागू की गई थी। अभी तक चार लाख से ज्यादा लाभार्थी योजना के तहत कार्ड बनाए गए हैं जबकि नौ हजार से ज्यादा योजना का लाभ ले चुके है। 166 अस्पताल योजना से जुड़ चुके है। दिल्ली में 6.54 लाख लाभार्थी परिवारों और 6.08 लाख वरिष्ठ नागरिकों को कवरेज मिलना है।
बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड की मदद से 70 साल या इसे अधिक उम्र के बुजुर्ग निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते है।
इन बुजुर्ग नागरिकों को एबी पीएमजेएवाई पैनल वाले अस्पतालों में इलाज के लिए प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर मिलेगा। इसका लाभ दिल्ली का कोई नागरिक ले सकता है। हालांकि उसके पास कोई दूसरी योजना न हो।