{"_id":"691c68a4d737a63f7607579e","slug":"grape-4-not-applicable-caqm-calls-rumours-fake-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-112931-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: ग्रेप-4 लागू नहीं, सीएक्यूएम ने अफवाहों को बताया फर्जी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: ग्रेप-4 लागू नहीं, सीएक्यूएम ने अफवाहों को बताया फर्जी
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पष्टीकरण जारी कर कहा, केवल आयोग की आधिकारिक अपडेट और प्रेस विज्ञप्तियों पर ही करें भरोसा
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार खराब हो रही हवा के बीच कुछ टीवी चैनलों और वेबसाइट्स पर ग्रैप-4 लागू होने की खबरों को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने फर्जी बताया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में पूरे एनसीआर में ग्रेप-3 ही लागू है और लोगों व मीडिया से अपील की है कि केवल आयोग की आधिकारिक अपडेट और प्रेस विज्ञप्तियों पर ही भरोसा करें।
सीएक्यूएम ने कहा कि कुछ चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म ग्रेप-4 लागू होने को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं, जबकि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
केंद्र सरकार ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर 11 नवंबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-3) के तहत कड़े कदम लागू किए थे। यह फैसला दिल्ली का एक्यूआई 400 पार होने के बाद लिया गया। ग्रेप-3 में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने वाली मशीनों और खनन गतिविधियों पर रोक शामिल है। ग्रेप-1 और 2 के उपाय इसके अलावा जारी रहते हैं।
ग्रेप-3 के तहत 5वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड रूप से ऑनलाइन संचालित की जाती हैं। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों के उपयोग पर रोक है, जबकि दिव्यांगों को छूट दी गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार खराब हो रही हवा के बीच कुछ टीवी चैनलों और वेबसाइट्स पर ग्रैप-4 लागू होने की खबरों को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने फर्जी बताया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में पूरे एनसीआर में ग्रेप-3 ही लागू है और लोगों व मीडिया से अपील की है कि केवल आयोग की आधिकारिक अपडेट और प्रेस विज्ञप्तियों पर ही भरोसा करें।
सीएक्यूएम ने कहा कि कुछ चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म ग्रेप-4 लागू होने को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं, जबकि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
केंद्र सरकार ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर 11 नवंबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-3) के तहत कड़े कदम लागू किए थे। यह फैसला दिल्ली का एक्यूआई 400 पार होने के बाद लिया गया। ग्रेप-3 में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने वाली मशीनों और खनन गतिविधियों पर रोक शामिल है। ग्रेप-1 और 2 के उपाय इसके अलावा जारी रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेप-3 के तहत 5वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड रूप से ऑनलाइन संचालित की जाती हैं। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों के उपयोग पर रोक है, जबकि दिव्यांगों को छूट दी गई है।