सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Sahitya Akademi Award given in Kolkata

Delhi News: कोलकाता में दिया जाएगा साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन
Sahitya Akademi Award given in Kolkata
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी की तरफ से प्रत्येक साल दिए जाने वाले साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है। जिसे हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अर्पण समारोह में वितरित किया जाएगा। बीते शाम साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा, साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार-2024 को 24 अक्तूबर को वितरित किए जाएंगे। इसका आयोजन कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन सभागार में होगा। यह पुरस्कार साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डॉ माधव कौशिक प्रदान करेंगे। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात विद्वान प्रो सुकांत चौधरी होंगे। वहीं, साहित्य अकादेमी की उपाध्यक्ष प्रो कुमुद शर्मा समापन वक्तव्य देंगी।

वहीं, 25 अक्तूबर को सुबह 10 बजे अनुवादक सम्मिलन और अपराह्न 2.30 बजे अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम कोलकाता के देबेंद्र लाल खान रोड साहित्य अकादेमी में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में अनुवादक सम्मिलन की अध्यक्षता साहित्य अकादेमी की उपाध्यक्ष प्रो कुमुद शर्मा करेंगी।जिसमें पुरस्कृत अनुवादक अपनी अनुवाद प्रक्रिया के रचनात्मक अनुभवों को साझा करेंगे। वहीं, अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक गौतम घोष करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार 2024 प्राप्त करने वाले विजेता हैं
अंजन शर्मा (असमिया), बासुदेव दास (बाङ्ला), उत्तरा बैसोमुथियारी (बोडो), अर्चना केसर (डोगरी), अनीसुर रहमान ( अंग्रेज़ी), रमणीक अग्रावत (गुजराती), मदन सोनी (हिंदी), सिद्धलिंग पट्टणशेट्टी (कन्नड), गुलाम नबी आतश (कश्मीरी), मिलिंद म्हामल (कोंकणी), केष्कर ठाकुर (मैथिली), केवी कुमारन (मलयाळम्), सोईबमचा इंद्रकुमार (मणिपुरी), सुदर्शन आठवले (मराठी), अमर बानिया ‘लोहोरो’ (नेपाली), सुभाष चंद्र शतपथी (ओड़िआ), चंदन नेगी (पंजाबी), सोहनदान चारण (राजस्थानी), सोमनाथ दाश (संस्कृत), नाजीर हेम्ब्रम (संताली), (स्वर्गीय) शोभा लालचंदाणी (सिंधी), पी. विमला (तमिळ), तुर्लपाटि राजेश्वरी (तेलुगु)।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed