दिल्ली: अनलॉक के पहले दिन कनॉट प्लेस में पसरा रहा सन्नाटा, शोरूम में ग्राहक नहीं बस दिखे कर्मचारी
कनॉट प्लेस में लोग भले ही नदारद थे, लेकिन पुलिस कर्मी यहां मौजूद थे। वह आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे थे। दुकानों के आसपास भी पुलिस मौजूद थी। बाहरी सर्किल में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग भी की जा रही थी।
विस्तार
दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद राजधानी में सोमवार से बाजारों खुल गए। दिल्ली का दिल कही जाने वाली मार्केट में अनलॉक के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा। हमेशा गुलजार रहने वाली इस जगह पर गिनती के लोग ही थे। कनॉट प्लेस में प्रवेश करने पर यहां के सभी बड़े शोरूम खुले हुए नजर आए, लेकिन इनमें कोई ग्राहक नहीं सिर्फ कर्मचारी ही थे।
इन दुकानों के बाहर बने प्रमुख गलियारे में कुछ लोग घुम जरूर रहे थे, लेकिन वह दुकानों में नहीं जा रहे थे। सैंटल पार्क में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। इसके प्रमुख द्वार पर सुरक्षा कर्मी मौजूद थे, लेकिन अंदर कोई नहीं दिख रहा था। पार्क के सामने बने एम ब्लॉक की पार्किंग में सिर्फ 6 से 7 गाड़ियां ही खड़ी थीं, जबकि लॉकडाउन लगने से पहले यह पार्किंग भरी रहती थी।
पुलिस कर्मी थे मौजूद
कनॉट प्लेस में लोग भले ही नदारद थे, लेकिन पुलिस कर्मी यहां मौजूद थे। वह आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे थे। दुकानों के आसपास भी पुलिस मौजूद थी। बाहरी सर्किल में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग भी की जा रही थी।
दिल्ली पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर 742 लोगों को चालान किया
कोरोना से संक्रमित केस कम होने के साथ-साथ ऐसा लग रहा है कि लोग कोविड दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर रविवार को सिर्फ 742 लोगों को चालान किया। सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 159 लोगों का चालान किया गया।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में लोगों से अपील की है कि वह कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें। घर से बाहर निकलते ही मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें। बिना वजह लोग घरों से बाहर न निकलें। दिल्ली पुलिस ने 28 मार्च को मास्क नहीं पहनने वाले 730 और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाल नौ लोगों का चालान किया गया।
29 मार्च को मास्क नहीं पहनने वाले 920 ओर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 19 लोगों का चालान किया गया। दिली पुलिस ने अप्रैल, 19 से लेकर छह जून तक कुल 122911 लोगों को चालान किया। 103387 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर, 17805 लोगों को सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर, 1526 लोगों को एक जगह पर एकत्रित होने पर, 72 लोगों का थूकने पर और 121 लोगों को सार्वजनिक जगह पर शराब व पान का सेवन करने पर चालान किया गया।